New Update
/sootr/media/post_banners/fb16eb2f87b3edcbdf88b67ad272f5491d885f2f96e84816d0720154305987c0.png)
स्वतंत्रता दिवस के पहले बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ के देशभक्ति गीत वंदे मातरम का टीजर रिलीज किया गया है। इस गाने में खुद टाइगर ने बतौर सिंगर अपनी आवाज दी है। टाइगर का यह पहला हिंदी सॉन्ग है। इस गाने का टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है।
दो अंग्रेजी गाने गा चुके हैं टाइगर
Advertisment
इस गाने के ट्रेलर को खुद टाइगर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है। वंदे मातरम भले ही टाइगर का पहला हिंदी गाना हो लेकिन इसके पहले वो दो अंग्रेजी गानों में अपनी आवाज दे चुके हैं। टाइगर कैसानोवा और अनबिलीवेबल के साथ सफलता हासिल कर चुके हैं।
10 अगस्त को रिलीज होगा गाना
टाइगर और जैकी भगनानी के जस्ट म्यूजिक का यह गाना 10 अगस्त को रिलीज होगा। टाइगर श्रॉफ का यह सॉन्ग वंदे मातरम रेमो डिसूजा ने डायरेक्ट किया है। विशाल मिश्रा और कौशल किशोर ने लिखा है। अंकन सेन, जुएली वैद्य और राहुल शेट्टी ने कोरियोग्राफ किया गया है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us