MUMBAI. बॉलीवुड की पॉपुलर प्लेबैक सिंगर कविता कृष्णमूर्ति आज ( 25 जनवरी) को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है। उनका जन्म 25 जनवरी 1958 को दिल्ली की एक तमिल फैमिली में हुआ था। बताया जाता है कि जब कविता कृष्णमूर्ति का जन्म हुआ था, तब उनका नाम श्रद्धा कृष्णमूर्ति था, लेकिन बाद में उन्हें कविता कृष्णमूर्ति के नाम से जाना जाने लगा।
View this post on Instagram A post shared by Kavita Krishnamurti (@kavitaksub)
A post shared by Kavita Krishnamurti (@kavitaksub)
IFS अधिकारी बनना चाहती थीं कृष्णमूर्ति
कहा जाता है कि कृष्णमूर्ति सिंगर नहीं बनना चाहती थी। वह आईएफएस अधिकारी बनना चाहती थी। जब वह 9 साल की थीं, तब उन्होंने लता मंगेशकर के साथ गाना गाया था। उन्होंने क्लासिकल गाना सीखा और फिर वह मुंबई शिफ्ट हो गई थीं। यहां उनकी मुलाकात हेमंत कुमार की बेटी रानू मुखर्जी से हुई। इसके बाद मन्ना डे ने उनसे रेडियो के लिए कई जिंगल्स गवाए। इसी दौरान कृष्णमूर्ति की मुलाकात हेमा मालिनी की मम्मी जया चक्रवर्ती से हुई। उन्होंने उन्हें पॉपुलर म्यूजिक डायरेक्टर लक्ष्मीकांत से मिलवाया था।
ये खबर भी पढ़िए...
हवा-हवाई से मिली पॉपुलैरिटी
कविता कृष्णमूर्ति 18 भाषाओं में करीब 25 हजार गाने गा चुकी हैं। उन्हें असली पहचान श्रीदेवी की फिल्म मिस्टर इंडिया के गाने हवा-हवाई से असली पहचान मिली थी। सिंगर ने 2002 में देवदास फिल्म का डोला रे डोला रे,ए वतन तेरे लिए, प्यार हुआ चुपके से, कभी खुशी कभी गम, बोले चूडि़यां समेत कई सुपरहिट गाने गाए हैं।
कविता कृष्णमूर्ति की शादीशुदा लाइफ
कृष्णमूर्ति, वायलिनिस्ट एल सुब्रमण्यम से 1999 में शादी के बंधन में बंधी थी। सुब्रमण्यम की ये दूसरी शादी थी। दरअसल उनकी पहली पत्नी का निधन हो गया था। सुब्रमण्यम की पहली शादी से 4 बच्चे हैं। वहीं कविता के कोई बच्चे नहीं है।
No comment yet