बकरियों सी जिंदगी जीते आदमी के किरदार पर बनी फिल्म ''आदुजीवितम'' का ट्रेलर लॉन्च, पृथ्वीराज का काम देखकर फैंस हुए शॉक

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
बकरियों सी जिंदगी जीते आदमी के किरदार पर बनी फिल्म ''आदुजीवितम'' का ट्रेलर लॉन्च, पृथ्वीराज का काम देखकर फैंस हुए शॉक

MUMBAI. फिल्म 'आदुजीवितम' का ट्रेलर आ चुका है। इंडियन सिनेमा में तेजी से आगे बढ़ती तेलुगू, तमिल और कन्नड़ इंडस्ट्रीज के मुकाबले, मलयालम इंडस्ट्री को उतना ज्यादा एक्सपोजर नहीं मिल पाता। वहीं पृथ्वीराज कई बार कह चुके हैं कि उनका सपना अपनी इंडस्ट्री को उस लेवल पर ले जाना है, जहां साउथ की बाकी इंडस्ट्रीज हैं। ऐसे में उन्हें फिल्म 'आदुजीवितम' से बहुत सी उम्मीदें हैं। इस फिल्म को बनाने में पूरी टीम को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। उनकी नई फिल्म 'आदुजीवितम'  का ट्रेलर आया है।




— Films and Stuffs (@filmsandstuffs) April 7, 2023



14 साल एक हजार बाधाएं, लाखों चुनौतियां... 



पिछले साल 'आदुजीवितम' के पैकअप से कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए पृथ्वीराज ने लिखा था, '14 साल एक हजार बाधाएं, लाखों चुनौतियां, एक महामारी (कोरोना) की तीन वेव... एक अद्भुत विजन!' दरअसल, 'आदुजीवितम' फिल्म, इसी नाम के मलयालम नॉवेल पर बेस्ड है, जिसके राइटर बेन्यामिन हैं। ये खुद एक रियल कहानी पर बेस्ड है। 2008 में आया ये नॉवेल पढ़ने के बाद से ही फिल्ममेकर ब्लेसी इसे स्क्रीन पर एडाप्ट करना चाहते थे। 2010 में उन्होंने फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन को लेने की अनाउन्समेंट की थी। उसी साल दुबई और राजस्थान में फिल्म का शूट शुरू होना था, मगर ऐसा  नहीं हो पाया। 




— resul pookutty (@resulp) April 7, 2023



ये खबर भी पढ़ें...






'आदुजीवितम' की क्या है कहानी?



'आदुजीवितम' एक मलयाली प्रवासी मजदूर नजीब मोहम्मद की कहानी है। वो नौकरी के लिए सऊदी अरब जाता है। एक फार्म मालिक उसे अपना गुलाम बना लेता है और उससे बकरियां चरवाता है। फिल्म का ट्रेलर देखकर लगता है जैसे नजीब और उसके साथ के दो और गुलाम इस नरक जैसी जिंदगी से बचने के लिए रेगिस्तान पार करने निकल पड़ते हैं। 'आदुजीवितम' के ट्रेलर में एक किरदार, नजीब बने पृथ्वीराज को कहता दिख रहा है- 'चलते ही रहना है, जब तक मर नहीं जाते'। 



रहमान ने दिया 'आदुजीवितम' का बैकग्राउंड स्कोर



'आदुजीवितम' का बैकग्राउंड स्कोर ए आर रहमान ने दिया है और साउंड डिजाइनर रसूल पूकुट्टी हैं। दोनों ऑस्कर अवार्ड विनर्स ने क्या कमाल किया है। ये आपको ट्रेलर के साउंड से ही पता चल जाएगा। डायरेक्टर ब्लेसी को फिल्म Thanmathra के लिए नेशनल अवार्ड मिल चुका है। खुद पृथ्वीराज भी, नेशनल अवार्ड जीतने वाली मलयालम फिल्म 'Indian Rupee' में लीड रोल कर चुके हैं।  


बकरियों सी जिंदगी एक्टर पृथ्वीराज आदुजीवितम का ट्रेलर फिल्म आदुजीवितम Bakriyon Si Zindagi actor Prithviraj Aadujeevitham trailer Movie Aadujeevitham
Advertisment