दुखद: एक्टर अनुपम श्याम नहीं रहे, फिल्मों-सीरियल्स में गुस्सैल किरदार से मशहूर हुए

author-image
एडिट
New Update
दुखद: एक्टर अनुपम श्याम नहीं रहे, फिल्मों-सीरियल्स में गुस्सैल किरदार से मशहूर हुए

मुंबई. मशहूर अभिनेता अनुपम श्याम (63) का निधन हो गया। बॉलीवुड से लेकर टेलीविजन इंडस्ट्री तक में अपनी एक्टिंग की दम पर पहचान बनाने वाले अनुपम का मल्टीपल ऑर्गन फेल हो जाने की वजह से 8 अगस्त की देर रात उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से पूरे टेलीविजन जगत में शोक की लहर है।

लाइफ लाइन अस्पताल में चल रहा था इलाज 

बताया जा रहा है की अनुपम श्याम लम्बे समय से बिमार चल रहे थे। मुंबई के लाइफ लाइन अस्पताल में उनका इलाज जारी था। लेकिन टीवी जगत के ठाकुर सज्जन सिंह मौत से अपनी जिंदगी की जंग हार गए। उनके निधन की जानकारी लगने पर टीवी जगत के कई सितारों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

कई फिल्मों में काम किया, पहचान छोड़ी 

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के रहने वाले अनुपम श्याम ने अपने करियर की शुरुआत साल 1993 में की थी। वे 'दस्तक', 'दिल से', ‘सत्या’, 'लगान', 'गोलमाल' और 'मुन्ना माइकल' जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। 'मन की आवाज प्रतिज्ञा' के अलावा उन्होंने 'रिश्ते', 'डोली अरमानों की', 'कृष्णा चली लंदन' और 'हम ने ले ली शपथ' जैसी टीवी सीरियल्स में भी काम किया, लेकिन प्रतिज्ञा सीरियल से उन्हें एक अलग पहचान मिली दिलाई ।

anupam death news rip anupam shyam anupam shyam death TheSootr