उर्वशी रौतेला की दिलकश अदाएं
होम / मनोरंजन / नजरें नहीं हटा पाएंगे, कान में उर्वशी ने...

नजरें नहीं हटा पाएंगे, कान में उर्वशी ने पिंक गाउन में बिखेरा जलवा, मगरमच्छ वाला नेकपीस पहनकर रेड कार्पेट पर किया वॉक

Pratibha Rana
May 17, 2023 03:06 AM
'कान फेस्टिवल की शुरुआत 16 मई को हो गई है जिसमें देश-विदेश के तमाम सितारे पहुंचे हैं। बॉलीवुड की भी कुछ हस्तियों ने अपने ग्लैमर का तड़का लगाया है। अनुष्का शर्मा, मानुषी छिल्लर, सारा अली खान, ईशा गुप्ता, प्रियंका चोपड़ा के अलावा उर्वशी रौतेला भी पहुंचीं है। रेड कार्पेट पर उर्वशी ने अपना अलग अंदाज दिखाया। उर्वशी ने गुलाबी रंग का गाउन कैरी किया हुआ था। '
76वें कान फिल्म फेस्टिवल का आगाज हो चुका है। इस फेस्टिवल के लिए दुनियाभर के जानी-मानी हस्तियां पहुंची है। इस मौके पर बॉलीवुड की हसीनाएं भी अपना जलवा दिखाते नजर आईं।
76वें कान फिल्म फेस्टिवल का आगाज हो चुका है। इस फेस्टिवल के लिए दुनियाभर के जानी-मानी हस्तियां पहुंची है। इस मौके पर बॉलीवुड की हसीनाएं भी अपना जलवा दिखाते नजर आईं।
 उर्वशी रौतेला ने कान फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन ब्राइट पिंक कलर के टुले लांग गाउन को चुना। उर्वशी ने पिंक गाउन के साथ हाई ड्रामेटिक बन और पिंक ग्लॉसी लिप्स के साथ क्रोकोडाइल डिजाइन के नेकपीस को कैरी किया था।
उर्वशी रौतेला ने कान फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन ब्राइट पिंक कलर के टुले लांग गाउन को चुना। उर्वशी ने पिंक गाउन के साथ हाई ड्रामेटिक बन और पिंक ग्लॉसी लिप्स के साथ क्रोकोडाइल डिजाइन के नेकपीस को कैरी किया था।
ऑफ शॉल्डर गुलाबी गाउन के साथ एक्ट्रेस ने कानों में बिग लूप्स कैरी किए हैं, जो उनके नेकपीस से मैचिंग हैं। इन ईयररिंग्स में छोटे-छोटे 2 मगरमच्छ लगे हैं। ग्रे ग्लिटर नेलपेस्ट के साथ एक्ट्रेस ने मिनिमल मेकअप लुक कैरी किया है।
ऑफ शॉल्डर गुलाबी गाउन के साथ एक्ट्रेस ने कानों में बिग लूप्स कैरी किए हैं, जो उनके नेकपीस से मैचिंग हैं। इन ईयररिंग्स में छोटे-छोटे 2 मगरमच्छ लगे हैं। ग्रे ग्लिटर नेलपेस्ट के साथ एक्ट्रेस ने मिनिमल मेकअप लुक कैरी किया है।
 उर्वशी रौतेला ने कान रेड कार्पेट पर अपने हसीन अंदाज के सभी का ध्यान अपनी और खींचा है।
उर्वशी रौतेला ने कान रेड कार्पेट पर अपने हसीन अंदाज के सभी का ध्यान अपनी और खींचा है।
 ये फिल्‍म फेस्टिवल 16 मई से 27 मई तक चलेगा। इस साल इस फेस्टिवल का आयोजन फ्रांस के कोस्टल एरिया फ्रेंच रिवेरा में हो रहा है।
ये फिल्‍म फेस्टिवल 16 मई से 27 मई तक चलेगा। इस साल इस फेस्टिवल का आयोजन फ्रांस के कोस्टल एरिया फ्रेंच रिवेरा में हो रहा है।
अनुष्‍का शर्मा इस साल कान फिल्‍म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर पहली बार थिरकती हुई नजर आई। इस इवेंन्‍ट में अनुष्‍का हॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस केट विंसलेट के साथ दिखाई दी।
अनुष्‍का शर्मा इस साल कान फिल्‍म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर पहली बार थिरकती हुई नजर आई। इस इवेंन्‍ट में अनुष्‍का हॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस केट विंसलेट के साथ दिखाई दी।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
Like & Follow Our Social Media