अमृतसर में गोल्डन टेंपल में बर्तन साफ करते दिखे एक्टर विद्युत जामवाल, फैंस ने लिखा- मैन नहीं सुपरमैन हैं , आईबी-71 की रिलीज 12 मई

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
अमृतसर में गोल्डन टेंपल में बर्तन साफ करते दिखे एक्टर विद्युत जामवाल, फैंस ने लिखा- मैन नहीं सुपरमैन हैं , आईबी-71 की रिलीज 12 मई

AMRITSAR.  एक्टर विद्युत जामवाल आज-कल अपनी अपकमिंग फिल्म आईबी-71 का प्रमोशन कर रह हैं। इसी सिलसिले में  जामवाल अमृतसर पहुंचे। उन्हें स्वर्ण मंदिर में बर्तन साफ करते हुए देखा गया। जिसका वीडियो विद्युत जामवाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया। जो खूब वायरल हो रहा है। अब जामवाल के फैंस उनकी खूब सराहना कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'मैन नहीं सुपरमैन हैं। असली में शक्तिमान।'



वाघा बॉर्डर पहुंचकर फैंस से की मुलाकात




— Vidyut Jammwal (@VidyutJammwal) May 8, 2023



वीडियो में विद्युत ऑल व्हाइट लुक में बर्तन धोते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने गोल्डन टेंपल पहुंच कर आशीर्वाद लिया और सेवा भी की। इसके अलावा एक्टर अपनी टीम के साथ वाघा बॉर्डर पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने देश के जवानों से मुलाकात भी की। विद्युत ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'जय हिंद! #IB71 12 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।'



 ये भी पढ़ें...








फैंस कर रहे तारीफ



विद्युत के इस स्वभाव को देख फैंस काफी खुश हैं। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'स्वर्ण मंदिर में सुनहरे दिल वाला आदमी'। जबकि दूसरे ने लिखा, 'मैन नहीं सुपरमैन हैं। असली में शक्तिमान। ये दूसरों की खुशी में अपनी खुशी ढूंढते हैं, लव यू गुरुजी'। तो वही तीसरे ने लिखा, 'मैन विद अ गोल्डन हार्ट एंड सोल @mevidyutjammwal लव लव लव।'



कब रिलीज होगी फिल्म



आईबी-71 में विद्युत एक इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म में अनुपम खेर और विशाल जेठवा भी हैं। यह 1971 के गंगा अपहरण की कहानी पर बनी है। फिल्म संकल्प रेड्डी द्वारा निर्देशित है और एक निर्माता के रूप में विद्युत की पहली फिल्म है। वहीं फिल्म 12 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।


गोल्डन टेंपल में बर्तन साफ करते दिखे जामवाल जामवाल कर रहे फिल्म आईबी-71 का प्रमोशन अपकमिंग फिल्म आईबी-71 एक्टर विद्युत जामवाल गोल्डन टेंपल में विद्युत जामवाल Jamwal seen cleaning utensils in Golden Temple Jamwal promoting film IB-71 upcoming film IB-71 actor Vidyut Jamwal Vidyut Jamwal in Golden Temple