MUMBAI. अभिनेता विक्रांत मैसी इन दिनों चर्चा में हैं। पहले उन्होंने कहा कि वे फिल्मी दुनिया को छोड़ रहे हैं। इसके बाद 24 घंटे में ही उन्होंने सफाई दी। अब कहा है कि वे रिटायर नहीं हो रहे, बस लंबा ब्रेक चाहते हैं। उन्होंने कहा, लोग मेरी बात को ठीक से समझ नहीं पाए। मैं थक गया हूं। कुछ दिन फैमिली के साथ बिताना चाहता हूं।
दरअसल, फिल्मों से ब्रेक लेने या इसे पूरी तरह छोड़ने वालों की फेहरिस्त में विक्रांत अकेले नहीं हैं। बॉलीवुड और भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारों ने अपने बेहतरीन करियर के बीच अचानक एक्टिंग को अलविदा कहकर हर किसी को हैरान किया है। चाहे वो आध्यात्मिकता की खोज हो, राजनीति में कदम रखना हो या निजी कारण...। इन सितारों की विदाई ने उनके प्रशंसकों को निराश भी किया।
'द सूत्र' अपने पाठकों के लिए इस खबर में लाया है, उन सितारों का सफर, जिन्होंने अपने शानदार कॅरियर के बावजूद फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया या फिर लंबा ब्रेक लिया।
पढ़िए ये खास खबर...
1. विक्रांत मैसी: परिवार और खुद के लिए लिया ब्रेक
अभिनेता विक्रांत मैसी ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने की घोषणा की थी। उन्होंने लिखा, अब समय आ गया है कि मैं खुद पर ध्यान दूं और अपने परिवार के साथ वक्त बिताऊं। अब उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, मैं रिटायर नहीं हो रहा। मुझे लंबा ब्रेक चाहिए। घर को मिस कर रहा हूं। स्वास्थ्य भी ठीक नहीं है। लोगों ने मेरी बात का गलत अर्थ निकाल लिया। विक्रांत ने 12th Fail जैसी फिल्मों से दर्शकों का दिल जीता है। अब उनकी दो फिल्में 2025 में रिलीज होंगी। विक्रांत की यात्रा छोटे पर्दे से शुरू हुई थी। 'बालिका वधू' और 'कुबूल है...' जैसे टीवी शो के जरिए उन्होंने पहचान बनाई और फिर फिल्मों में कदम रखा।
2. जायरा वसीम: धर्म के लिए छोड़ी इंडस्ट्री
'दंगल' की छोटी गीता फोगाट के नाम से मशहूर जायरा वसीम ने मात्र पांच साल के करियर में अपने शानदार अभिनय से पहचान बनाई। फिर उन्होंने अचानक ऐलान किया कि वे अपने धर्म और अल्लाह के लिए बॉलीवुड छोड़ रही हैं। उन्होंने लिखा, यह क्षेत्र मुझे मेरे ईमान से दूर कर रहा था। उनकी इस घोषणा ने हर किसी को चौंका दिया। 'सीक्रेट सुपरस्टार' और 'द स्काई इज पिंक' में उनके काम को काफी सराहा गया था, लेकिन इसके बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली।
3. थलपति विजय: राजनीति की राह पर
साउथ सुपरस्टार विजय थलपति ने राजनीति में सक्रिय होने के लिए एक्टिंग से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने अपनी राजनीतिक रैली में इस बात का ऐलान किया है। थलपति ने कहा, मैंने अपने करियर के पीक पर सैलेरी और फिल्में छोड़ दीं, क्योंकि मैं देश के लिए कुछ करना चाहता हूं। विजय की आखिरी फिल्म 'थलपति 69' होगी। माना जा रहा है कि थलपति 2026 के विधानसभा चुनाव में नई पारी शुरू करेंगे। उनकी पार्टी जोर शोर से अभी से तैयारियों में जुट गई है।
4. विनोद खन्ना: अध्यात्म की ओर किया रुख
सत्तर के दशक के सुपरस्टार रहे विनोद खन्ना ने अचानक फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कहकर सबको चौंका दिया था। वे काफी दिनों तक लाइम लाइट से भी दूर रहे। फिर बाद में पता चला कि उन्होंने ओशो की शरण ले ली। उनकी इस स्पिरिचुअल यात्रा ने हर किसी को चौंका दिया। हालांकि, 1980 में उन्होंने फिर से फिल्मों में वापसी की, पर उनके इस ब्रेक ने सभी को गहरे तक प्रभावित किया। विनोद खन्ना 'अमर अकबर एंथनी', 'मेरा गांव मेरा देश', और 'द बर्निंग ट्रेन' जैसी आइकॉनिक फिल्मों के लिए आज भी याद किए जाते हैं।
5. असिन: शादी के बाद शोबिज को कहा अलविदा
'गजनी' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली असिन थोट्टूमकल ने अपने करियर के शिखर पर शादी कर फिल्मों को अलविदा कह दिया। उन्होंने आमिर खान, सलमान खान और अक्षय कुमार जैसे सितारों के साथ 'रेडी', 'हाउसफुल 2' और 'ऑल इज़ वेल' जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया। इसके बाद उन्होंने शादी कर ली। यहीं से उनकी नई पारी शुरू हुई और वे एकाएक फिल्मी दुनिया से दूर हो गईं।
6. इन्होंने भी एकाएक बॉलीवुड छोड़ा
बॉलीवुड से ब्रेक लेने वालों में 'जाने तू... या जाने ना' के जरिए अपनी पहचान बनाने वाले इमरान खान का भी नाम है। उन्होंने अचानक इंडस्ट्री से दूरी बना ली है। ऐसे ही अक्षय कुमार की पत्नी और नब्बे के दशक की मशहूर अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने भी शादी के बाद बॉलीवुड को अलविदा कह दिया। फिल्में छोड़ने के बाद उन्होंने लेखन को अपना करियर बनाया है। आज वे एक सफल लेखक और स्तंभकार हैं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक