/sootr/media/media_files/2025/12/04/maisie-williams-2025-12-04-12-17-48.jpg)
Viral Photo: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। इसने इंटरनेट पर खलबली मचा दी है। इस फोटो में एक फेमस हॉलीवुड एक्ट्रेस मेसी विलियम्स (Maisie Williams) मेट्रो ट्रेन में बैठी नजर आ रही हैं।
उनकी एक पुरानी तस्वीर अब सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रही है। उनके बगल में एक युवक भी बैठा है, जिसे शायद इस बात की खबर ही नहीं कि उनके पास कौन है।
ये तस्वीर कई सालों पहले की है, लेकिन अब ये वायरल होकर चर्चा में आ गई है। अक्सर ऐसा देखा जाता है कि फिल्म सेलिब्रिटीज भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट का सहारा लेते हैं।
अपनी फिल्मों का प्रमोशन हो या पर्सनल ट्रैवल, ये एक्टर्स अचानक यात्रियों के बीच पहुंच जाते हैं। लेकिन जब यात्रियों को सेलेब की पहचान ही नहीं होती, तो रिएक्शन भी खास नहीं मिलता।
ये नियति का खेल है। इस तस्वीर में परेशान,बेहाल और अनमना सा दिखने वाला ये हिन्दुस्तानी लड़का एक मशहूर अदाकारा के साथ जर्मनी की एक मेट्रो में बैठा है जिसे वह नहीं जानता। देखते देखते ये तस्वीर तेज़ी से पूरे जर्मनी में वायरल हो जाती है।
— 🇮🇳Jitendra pratap singh🇮🇳 (@jpsin1) December 3, 2025
मशहूर जर्मन मैगज़ीन “डेर स्पीगल” ने तस्वीर… pic.twitter.com/6ut4wiEEb7
बगल में बैठी थीं मेसी विलियम्स
वायरल हो रही इस तस्वीर (Social Media) में मेसी विलियम्स एक मेट्रो ट्रेन में बैठी नजर आ रही हैं। मेसी विलियम्स ने मशहूर हॉलीवुड टीवी शो 'गेम ऑफ थ्रोन्स' (Game of Thrones) में आर्या स्टार्क (Arya Stark) का किरदार निभाया है।
फोटो में मेसी ने सीट पर पैर रखा है। वो बगल में बैठे शख्स की ओर देख रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मजेदार बात ये है कि मेसी के बगल में बैठा यह शख्स भारतीय मूल का बताया गया है।
वो उनकी ओर ध्यान ही नहीं दे रहा है। वो परेशान, बेहाल या अनमना सा दिख रहा है और अपनी धुन में है। लोगों को लग रहा है कि शायद उसे पता ही नहीं है कि उसके बगल में कौन बैठी है।
ये खबर भी पढ़ें...
वॉर फिल्म्स का चेहरा बदलने वाली मूवी है 120 Bahadur, जानें आपको क्यों देखनी चाहिए ये मूवी
/sootr/media/post_attachments/8d0bd0f9-945.webp)
फैंस ने कहा- 'बाद में पछताएगा!'
ये तस्वीर कई सालों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हाल ही में X और Reddit जैसे प्लेटफॉर्म पर इसके एडिटेड और अनएडिटेड दोनों वर्जन शेयर किए गए हैं। नेटिजन्स इस तस्वीर को देखकर चौंक रहे हैं। कमेंट सेक्शन में ढेरों यूजर्स ने कहा कि जब इस लड़के को बाद में सच्चाई पता चलेगी, तो वह पछताएगा।
लोगों ने कहा कि काश वह जान लेता कि दुनिया की एक फेमस एक्ट्रेस उसके पास बैठी है और वह एक फोटो खींच लेता। कुछ लोगों को यह भी लग रहा है कि मेसी के पीछे कांच में नजर आने वाली एक लड़की सोफी टर्नर हैं। सोफी टर्नर ने भी 'गेम ऑफ थ्रोन्स' में सान्सा स्टार्क का किरदार निभाया था।
ये खबर भी पढ़ें...
वायरल कहानी निकली झूठी
इस वायरल फोटो के साथ एक कहानी भी जोड़ी गई थी। कहानी में बताया गया था कि जर्मनी की एक मैगजीन ने इस लड़के को खोजा और बाद में उसे नौकरी भी दी। हालांकि जांच करने पर पता चला कि ये कहानी झूठी है, लेकिन तस्वीर असली है। फोटो को रेडिट पर 7 साल पहले पोस्ट किया गया था।
बता दें कि, इस फोटो के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है कि ये किसी फिल्म के प्रमोशन का हिस्सा थी। तस्वीर देखकर लगता है कि मेसी विलियम्स और शायद सोफी टर्नर व्यक्तिगत यात्रा कर रही थीं। सेलिब्रिटीज कई बार प्रमोशन के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करते हैं लेकिन यह तस्वीर एक रैंडम मोमेंट लगती है।
ये खबर भी पढ़ें...
राजस्थान के फेमस किले जहां हॉलीवुड भी कर चुका है अपने फिल्मों की शूटिंग
धनुष-कृति की फिल्म ने मस्ती 4 और दे दे प्यार दे 2 को दी तगड़ी पटखनी, जानें Box Office Report
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us