/sootr/media/media_files/2026/01/17/virat-kohli-kuldeep-yadav-2026-01-17-11-03-42.jpg)
18 जनवरी को इंदौर के होलकर स्टेडियम में न्यूजीलैंड के साथ टीम इंडिया का करो या मरो वाला महामुकाबला है। सीरीज 1-1 की बराबरी पर है, तो टेंशन और रोमांच दोनों हाई है। इसी बीच जीत का तगड़ा फॉर्मूला सेट करने किंग कोहली और कुलदीप यादव बाबा महाकाल के चरण में पहुंचे।
शनिवार सुबह 4 बजे भस्म आरती में शामिल होकर दोनों ने जीत का आशीर्वाद मांगा। सफेद धोती और मस्तक पर त्रिपुंड सजाए विराट का महाकाल अवतार फैंस को दीवाना बना रहा है।
कोच गंभीर ने मां बगलामुखी की पूजा की। क्रिकेटर्स के साथ-साथ मनोरंजन जगत की हस्तियां भी उज्जैन पहुंच रहे हैं। तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम दिलीप जोशी भी आज बाबा महाकाल के दरबार पहुंचे।
/sootr/media/post_attachments/aajtak/images/story/202601/696ae998f2af2-virat-kohli-mahakal-mandir--ujjain--madhya-pradesh-174451289-16x9-779610.png?size=1200:675)
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने भगवान महाकाल की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। #ViratKohli#KuldeepYadav#Mahakaleshwar#Mahakal#Ujjain@imVkohlipic.twitter.com/8J0qUbAblg
— TheSootr (@TheSootr) January 17, 2026
भस्म आरती और नंदी हॉल में ध्यान की तस्वीरें
विराट कोहली और कुलदीप यादव बिल्कुल सादगी भरे अंदाज में मंदिर पहुंचे थे। उन्होंने अपने मस्तक पर पारंपरिक चंदन का त्रिपुंड लगवाया और सफेद धोती धारण की।
करीब दो घंटे तक चली भस्म आरती के दौरान दोनों खिलाड़ी पूरी तरह भक्ति में लीन दिखे। आरती के बाद उन्होंने गर्भगृह की देहरी से भगवान महाकाल का पूजन-अर्चन किया और जल अर्पित किया।
कुलदीप ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "महाकाल मंदिर आकर मन को बहुत सुकून मिलता है। हमने टीम की जीत और सबकी खुशहाली के लिए प्रार्थना की है।" मंदिर समिति ने दोनों दिग्गज खिलाड़ियों का शॉल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान भी किया।
![]()
गौतम गंभीर और केएल राहुल की आस्था
सिर्फ विराट ही नहीं, टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच क्रिकेटर गौतम गंभीर भी जीत का आशीर्वाद लेने आगर मालवा पहुंचे। गंभीर ने नलखेड़ा स्थित मां बगलामुखी मंदिर में विशेष हवन और अनुष्ठान किया।
वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उन्होंने शत्रुओं पर विजय और सफलता की कामना की। वहीं, शुक्रवार को केएल राहुल ने भी महाकाल मंदिर पहुंचकर विशेष पूजा की थी।
बता दें कि, भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। 18 जनवरी को इंदौर के होलकर स्टेडियम में होने वाला ये मैच फाइनल की तरह होगा। जो टीम जीतेगी, ट्रॉफी उसी के नाम होगी।
/sootr/media/post_attachments/web2images/521/2026/01/16/b81e7cf0-d859-4d59-9ff6-7acf01836ac7_1768568203247-659823.jpg)
जेठालाल भी पहुंचे बाबा के दरबार
क्रिकेटर्स के साथ-साथ मनोरंजन जगत की हस्तियां भी उज्जैन पहुंच रही हैं। तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम दिलीप जोशी (जेठालाल) ने भी शुक्रवार को महाकाल के दर्शन किए। उन्होंने मंदिर के नए स्वरूप महाकाल लोक की जमकर तारीफ की।
दिलीप जोशी ने कहा कि महाकाल लोक बनने के बाद मंदिर का वैभव और अधिक बढ़ गया है। उन्होंने प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना करते हुए बाबा का पूजन-अर्चन किया।
ये खबर भी पढ़ें...
माघ कृष्ण चतुर्दशी को शेषनाग रजत मुकुट और त्रिपुंड धारण किए बाबा महाकाल
विराट कोहली ने रचा इतिहास: तोड़ा संगकारा का रिकॉर्ड, सचिन से बस एक कदम दूर
विराट कोहली: क्रिकेट के महारथी, डेब्यू से लेकर 82 शतक तक, जानिए उनका शानदार सफर
आर्मी डे पर रिलीज हुआ Border 2 Trailer, इस दिन सिनेमाघरों में आएगी फिल्म
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us