/sootr/media/media_files/2026/01/16/border-2-trailer-2026-01-16-10-43-57.jpg)
Border 2 Trailer: इंडियन सिनेमा में देशभक्ति का असली गदर मचाने के लिए सनी देओल एक बार फिर Border 2 के साथ बड़े पर्दे पर लौट आए हैं। आर्मी डे के खास मौके पर फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ। देखते ही देखते इंटरनेट पर तहलका मच गया।
ट्रेलर में सनी पाजी की वो सिग्नेचर दहाड़ और वरुण धवन का मेजर होशियार सिंह वाला स्वैग वाकई रोंगटे खड़े कर देने वाला है। ये फिल्म हमें फिर से 1971 के वार की उस हीरोइक स्टोरी में ले जाती है, जो पुरानी यादें तो ताजा करती ही है।
साथ ही आज की जनरेशन में भी जोश भर देती है। दिलजीत दोसांझ और अहन शेट्टी का फौजी अवतार काफी प्रॉमिसिंग लग रहा है। फुल-ऑन एक्शन, इमोशन्स और हाई-वोल्टेज डायलॉग्स से भरी यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में धमाका करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
बॉर्डर 2 की स्टार कास्ट और मेन करैक्टर
इस बार फिल्म में केवल सनी देओल ही नहीं, बल्कि कई सितारे हैं। फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत सनी देओल की भारी और रोबीली आवाज से होती है। सनी देओल इस फिल्म में अपनी पुरानी लीगेसी को आगे बढ़ाते दिख रहे हैं।
वरुण धवन फिल्म में मेजर सैनिक होशियार सिंह का असल किरदार निभा रहे हैं। दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी अहम फौजी किरदारों में नजर आ रहे हैं।
फीमेल लीड में मोना सिंह और सोनम बाजवा जैसे बड़े नाम शामिल किए गए हैं। कलाकारों की यह टोली फिल्म को और भी ज्यादा रोमांचक बना रही है।
/sootr/media/post_attachments/vi/RKXhfD0fExQ/hq720-800571.jpg?sqp=-oaymwEhCK4FEIIDSFryq4qpAxMIARUAAAAAGAElAADIQj0AgKJD&rs=AOn4CLC1spWFHJFFLl6KoM2fOyx480ITuQ)
ट्रेलर के जबरदस्त डायलॉग्स
ट्रेलर में सनी देओल का डायलॉग 'बॉर्डर सिर्फ नक्शे की लकीर नहीं' वायरल है। सनी कहते हैं कि फौजी का वादा देश के लिए कभी भी नहीं टूटता।
ट्रेलर के अंत में पाकिस्तान को लेकर सनी का एक तीखा डायलॉग भी है। ये डायलॉग दर्शकों के बीच देशभक्ति का नया जोश और जज्बा भर रहा है। फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक और पुराने गानों का टच रोंगटे खड़े कर देता है।
गणतंत्र दिवस पर होगी रिलीज
बॉर्डर 2 (Release date of Border-2) की कहानी 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की वीर गाथा पर बेस्ड है। फिल्म का डायरेक्टिंगअनुराग सिंह ने किया है। इसे भूषण कुमार ने बनाया है।
मेकर्स ने इसे पुरानी फिल्म की गरिमा को ध्यान में रखकर तैयार किया है। ये फिल्म 23 जनवरी 2026 को पूरी दुनिया के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। गणतंत्र दिवस के लंबे वीकेंड का पूरा फायदा उठाने के लिए तैयार है।
/sootr/media/post_attachments/wp-content/uploads/2026/01/border-2-trailer-851905.jpg)
फैंस के बीच बढ़ता क्रेज
फिल्म का टीजर पिछले साल विजय दिवस पर रिलीज किया गया था। तभी से फैंस के बीच इस फिल्म को लेकर काफी चर्चा बनी हुई है। सनी देओल ने नेवी के जवानों के साथ अपनी तस्वीरें भी साझा की हैं।
उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि हिंदुस्तान ही उनकी असली आन और शान है। फिल्म में संदेशे आते हैं जैसे क्लासिक गानों का नया वर्जन भी होगा। फैंस अब बस फिल्म के बड़े पर्दे पर आने का इंतजार कर रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें...
Latest OTT Releases में देखें रिलीज हुई ये 10 धमाकेदार फिल्में और सीरीज
2026 में बॉक्स ऑफिस पर होगा फिल्मों का दंगल, यहां देखें पूरी लिस्ट
बॉक्स ऑफिस में प्रभास की फिल्म The Raja Saab करेगी धांसू ओपनिंग
धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म को लेकर इमोशनल हुए फैंस, जानें Ikkis Movie Review
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us