बॉक्स ऑफिस में प्रभास की फिल्म The Raja Saab करेगी धांसू ओपनिंग

थलपति विजय की फिल्म The Raja Saab आज रिलीज हो गई है। फिल्म पहले दिन 55-60 करोड़ की ओपनिंग के साथ नया इतिहास रचने को तैयार है। आइए डिटेल में जानें।

author-image
Anjali Dwivedi
New Update
the-raja-saab
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

सिनेमाघरों में आज (9 जनवरी 2026), शुक्रवार को प्रभास की फिल्म द राजा साब रिलीज हो गई है। संक्रांति के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म को लेकर फैंस में भारी क्रेज देखा जा रहा है। फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि प्रभास इस बार हॉरर-कॉमेडी जॉनर में बड़ा धमाका करेंगे।

थलपति विजय की फिल्म पोस्टपोन होने से द राजा साब को सिंगल रिलीज का जबरदस्त फायदा मिलेगा। ये फिल्म साउथ इंडियन स्टेट्स के साथ हिंदी बेल्ट में भी शानदार परफॉर्म करने की उम्मीद है। फिल्म की एडवांस बुकिंग के आंकड़ों ने पहले ही बॉक्स ऑफिस पर हलचल पैदा कर दी है।

ये खबर भी पढ़ें...Bollywood Year Ender 2025: मनोज कुमार से धर्मेंद्र तक, वो दिग्गज सितारे जिन्होंने इस साल दुनिया को कहा आखिरी सलाम

The Raja Saab twitter review: Prabhas' film opens to mixed early reactions

फर्स्ट डे की एअर्निंग के एस्टीमेट

ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, द राजा साब भारत में पहले दिन करीब 55-60 करोड़ रुपए कमा सकती है। इस कलेक्शन का सबसे बड़ा हिस्सा फिल्म के ओरिजिनल तेलुगु वर्जन से आने की पूरी पॉसिबिलिटी है। फिल्म को पॉजिटिव रिव्यू मिले तो ये आंकड़ा 65 करोड़ के पार भी जा सकता है।

ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रभास के करियर की ये छठी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म हो सकती है। इसने प्रभास की पिछली फिल्म 'राधे श्याम' के ओपनिंग रिकॉर्ड को काफी पीछे छोड़ दिया है। हॉरर-कॉमेडी जॉनर में यह फिल्म अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्मों में शामिल होगी।

Prabhas, Sanjay Dutt, to Nidhhi Agerwal: 'The Raja Saab' cast salaries and  budget revealed, deets inside | - The Times of India

ये खबर भी पढ़ें... The Bads of Bollywood में दिखा बॉलीवुड का इनसाइड ट्रुथ, रिलीज होते ही छा गई आर्यन खान की वेब सीरीज

हिंदी मार्केट में रिलीज

प्रभास की फिल्म हिंदी 'द राजा साब' के हिंदी वर्जन से पहले दिन 7 से 9 करोड़ रुपए की उम्मीद है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक ये आंकड़ा 4 से 7 करोड़ के बीच भी रह सकता है। संक्रांति की छुट्टियों का फायदा फिल्म को आने वाले शनिवार और रविवार को और ज्यादा मिलेगा।

फिल्म का बजट करीब 300 करोड़ रुपए है। ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म को हिट होने के लिए दुनियाभर में 400 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करना होगा।

ये खबर भी पढ़ें...Border 2 से हो रही सनी देओल की वापसी, 14 जनवरी को आएगा ट्रेलर

Prabhas's The Raja Saab Movie Review and Rating

प्रभास की टॉप ओपनर फिल्में

प्रभास के नाम बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 100 करोड़ से ऊपर की ओपनिंग का रिकॉर्ड है। 'बाहुबली 2' ने 121 करोड़ और 'कल्कि 2898 AD' ने 95 करोड़ की ओपनिंग ली थी। 'सलार', 'साहो' और 'आदिपुरुष' ने भी पहले दिन 80 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था।

'द राजा साब' इन मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बाद छठे नंबर पर अपनी जगह बनाएगी। हालांकि 'स्त्री 2' के 64 करोड़ के रिकॉर्ड को तोड़ना इस फिल्म के लिए थोड़ा चैलेंजिंग होगा। फिर भी प्रभास का स्टारडम इस फिल्म को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए काफी है।

ये खबर भी पढ़ें...entertainment news: धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म को लेकर इमोशनल हुए फैंस, जानें Ikkis Movie Review

Bollywood entertainment news प्रभास थलपति विजय बाहुबली 2 Entertainment बॉक्स ऑफिस movie review
Advertisment