Border 2 से हो रही सनी देओल की वापसी, 14 जनवरी को आएगा ट्रेलर

सनी देओल की बॉर्डर 2 का ट्रेलर 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर रिलीज होगा। फिल्म में नई स्टारकास्ट के साथ जबरदस्त एक्शन और देशभक्ति देखने को मिलेगी।

author-image
Kaushiki
New Update
border 2 trailer
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Border 2: साल 2026 के पहले ही महीने में बॉक्स ऑफिस पर असली धमाका होने वाला है। पोंगल पर साउथ की बड़ी फिल्मों के क्लैश के बीच, सबकी नजरें 23 जनवरी को रिलीज होने वाली सनी देओल की बॉर्डर 2 पर टिकी हैं। मकर संक्रांति यानी 14 जनवरी को फिल्म का ट्रेलर रिलीज होगा। 

ये रिपब्लिक डे से पहले फैंस का जोश दोगुना कर देगा। 96 मिलियन व्यूज बटोर चुके टीजर और गाने के बाद अब ट्रेलर से नए रिकॉर्ड की उम्मीद है। देखना दिलचस्प होगा कि क्या सनी पाजी अपने भाई बॉबी देओल की फिल्म जन नेता का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे।

Sunny Deol Varun Dhawan Diljit Dosanjh And Ahan Shetty Starrer Border 2 Teaser Release Film Shows Real Story

पुरानी कास्ट की ग्लिम्पस

बॉर्डर 2 में सनी देओल के साथ सुनील शेट्टी और अक्षय खन्ना का कैमियो रोल होगा। हालांकि, फिल्म के दो सबसे यादगार कलाकार पुनीत इस्सर और कुलभूषण खरबंदा इस बार नहीं दिखेंगे। पुनीत इस्सर ने सूबेदार रतन सिंह का किरदार निभाकर अपनी दमदार आवाज से सबका दिल जीता था।

वहीं, कुलभूषण खरबंदा ने हवलदार भगीराम के रोल में अपनी मासूमियत से सबको काफी इमोशनल किया था। इन दोनों कलाकारों की गैरमौजूदगी फैंस को यकीनन बहुत ज्यादा निराश करने वाली साबित होगी।

ये खबर भी पढ़ें...Bollywood Year Ender 2025: मनोज कुमार से धर्मेंद्र तक, वो दिग्गज सितारे जिन्होंने इस साल दुनिया को कहा आखिरी सलाम

Sunny Deol Varun Dhawan Diljit Dosanjh And Ahan Shetty Starrer Border 2 Teaser Release Film Shows Real Story

वरुण और दिलजीत के साथ सजी नई पलटन

इस बार सनी देओल की फौज पूरी तरह से बदल गई है और काफी ग्लैमरस है। फिल्म में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे यंग स्टार्स मेजर रोल निभाएंगे। इनके अलावा सोनम बाजवा और मेधा राणा जैसी एक्ट्रेस भी फिल्म में ग्लैमर का तड़का लगाएंगी।

अनुराग सिंह के गाइडेंस में बनी ये फिल्म मॉडर्न वॉर ड्रामा और इमोशन्स का मिक्सचर होगी। मेकर्स को उम्मीद है कि ये नई टीम युवाओं को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब रहेगी।

ये खबर भी पढ़ें... The Bads of Bollywood में दिखा बॉलीवुड का इनसाइड ट्रुथ, रिलीज होते ही छा गई आर्यन खान की वेब सीरीज

मकर संक्रांति पर ट्रेलर लॉन्च

फिल्म Border 2 के ट्रेलर को लेकर जो माहौल है उससे लगता है कि यह नया रिकॉर्ड बनाएगा। 14 जनवरी को ट्रेलर रिलीज (Release date of Border-2) होते ही ये साल 2026 का सबसे पॉपुलर वीडियो बन सकता है।

सनी देओल का मुकाबला उनके छोटे भाई बॉबी देओल की फिल्म 'जन नेता' से होने वाला है। बॉर्डर 2 की रिलीज 23 जनवरी को तय की गई है। ये छुट्टियों का फायदा उठा सकती है। 

1997 में आई फिल्म बॉर्डर सिर्फ एक मूवी नहीं, बल्कि हर इंडियन का इमोशन है। ऐसे में अब पूरे 29 साल बाद सनी पाजी उसी जादू को बॉर्डर 2 के साथ वापस ला रहे हैं।

सोशल मीडिया पर फिल्म के टीजर और घर कब आओगे गाने ने पहले ही तहलका मचा दिया है। अब देखना ये है कि क्या यह फिल्म गदर 2 जैसी सक्सेस दोहरा पाएगी।

ये खबर भी पढ़ें...धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म को लेकर इमोशनल हुए फैंस, जानें Ikkis Movie Review

ये खबर भी पढ़ें...गुजराती फिल्म लालो ने अवतार-एंडगेम को पछाड़ा, बना नया रिकॉर्ड

दिलजीत दोसांझ वरुण धवन अहान शेट्टी ट्रेलर रिलीज Border 2 Release date of Border-2
Advertisment