/sootr/media/media_files/2025/09/18/the-bads-of-bollywood-release-netflix-aryan-khan-2025-09-18-15-44-26.jpg)
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान आखिरकार एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपना कदम रख दिया है। लेकिन उन्होंने बतौर एक्टर नहीं, बल्कि एक डायरेक्टर के तौर पर अपना डेब्यू किया है। उनकी पहली वेब सीरीज 'The Bads of Bollywood' रिलीज होते ही सुर्खियों में छा गई है।
यह सीरीज सिर्फ आर्यन के डिरेक्टिंग के लिए ही नहीं, बल्कि इसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारों के कैमियो और इसकी अनोखी कहानी की वजह से भी चर्चा में है। यह एक ऐसा प्रोजेक्ट है जिसकी अनाउंसमेंट के बाद से ही फैंस इसे देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
इंडस्ट्री की इनसाइड ट्रुथ
सीरीज में बॉलीवुड की दुनिया में ग्लैमर, स्ट्रगल और इंडस्ट्री के इनसाइड ट्रुथ को एक मजेदार अंदाज में पेश किया गया है। यह सिर्फ एक कॉमेडी नहीं है, बल्कि यह उन लोगों की कहानी भी है जो बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने का सपना देखते हैं।
इस सीरीज के प्रीव्यू को देखने के बाद से ही फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई थी। अब जबकि यह सीरीज रिलीज हो चुकी है तो आइए जानते हैं इससे जुड़ी हर खास डिटेल, जैसे इसकी रिलीज डेट, कास्ट और इसमें नजर आने वाले बड़े-बड़े सितारे।
रिलीज का समय और प्लेटफॉर्म
आर्यन खान (शाहरुख खान का बेटा) की यह बहुचर्चित वेब सीरीज आज यानी 18 सितंबर को Netflix पर रिलीज हो चुकी है। यह सीरीज दोपहर 12:30 बजे के बाद अवेलेबल हुई है, जिससे दर्शकों को इसे देखने का सफ्फिसिएंट समय मिल सके।
यह समय खास तौर पर वीकेंड को ध्यान में रखकर चुना गया है, ताकि दर्शक आराम से अपने परिवार और दोस्तों के साथ घर बैठकर इसे बिंज वॉच कर सकें।
ये खबर भी पढ़ें...Dussehra 2025 Movies: थिएटर्स में इन 5 फिल्मों का होगा कब्जा, फैमिली के साथ करिए सेलिब्रेट
कास्ट और स्टोरी
इस वेब सीरीज की कहानी दो स्ट्रगलिंग एक्टर्स की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती ह, जो बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करते हैं।
यह सीरीज उनकी हार, जीत और मजेदार गलतियों को दिखाती है। इसकी कास्ट और कैमियो का शानदार मिक्सचर इस कहानी को खास बनाती है।
इसमें मेन रोल में हैं: लक्ष्य (Lakshay) और राघव जुयाल (Raghav Juyal)। लक्ष्य और राघव ने लीड रोल में एक-दूसरे के साथ बेहतरीन केमिस्ट्री दिखाई है, जो कहानी को और भी दिलचस्प बनाती है।
इसके अलावा, सीरीज में कुछ एक्सपेरिएंस्ड और जाने-माने कलाकार भी हैं, जिन्होंने इम्पोर्टेन्ट सपोर्टिंग रोल्स प्ले की हैं। इनमें-
बॉबी देओल (Bobby Deol)
आन्या सिंह (Anya Singh)
मोना सिंह (Mona Singh)
विजयंत कोहली (Vijayant Kohli)
मनोज पाहवा (Manoj Pahwa)
गौतमी कपूर (Gautami Kapoor)
रजत बेदी (Rajat Bedi) शामिल हैं।
ये खबर भी पढ़ें...September OTT Release: ड्रामा, थ्रिल और कॉमेडी, सितंबर में ओटीटी पर देखें ये टॉप 8 मूवी और वेब सीरीज
बॉलीवुड के बड़े सितारों का कैमियो
'The Bads of Bollywood' aryan khan का सबसे बड़ा चार्म इसमें शामिल बॉलीवुड के सुपरस्टारों के कैमियो हैं। ये कैमियो सीरीज की मार्केटिंग का एक बड़ा हिस्सा रहे हैं।
उन्होंने दर्शकों के बीच 'The Bads of Bollywood' रिलीज के लिए जबरदस्त क्रेज पैदा किया है। सीरीज में कई ऐसे बड़े नाम हैं जिनके सिर्फ कुछ मिनटों के सीन भी दर्शकों को उत्साहित कर देंगे। इसमें
सलमान खान (Salman Khan)
शाहरुख खान (Shahrukh Khan)
आमिर खान (Aamir Khan)
तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia)
गौरी खान (Gauri Khan)
सुहाना खान (Suhana Khan)
साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala)
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) जैसे कई सितारे नजर आएंगे।
आर्यन खान को मिला सितारों का प्यार
Not Star but ***’s are born!! What an entertaining and spoofy goofy first episode of #aryanKhan ‘s @NetflixIndia show !! Bhai Binge Karna padega !!! Congratulations @BilalS158 for the amazing creation with Manav & Aryan. @RedChilliesEnt you have truly entertained. both the…
— rahul dholakia (@rahuldholakia) September 17, 2025
आर्यन खान ने अपनी डेब्यू वेब सीरीज 'The Bads of Bollywood' से डायरेक्शन की दुनिया में शानदार एंट्री मारी है। 18 सितंबर को Netflix पर रिलीज हुई इस सीरीज की जमकर तारीफ हो रही है।
फिल्ममेकर फराह खान ने आर्यन को 'सबसे मेहनती' और 'टैलेंटेड' डायरेक्टर बताया है। वहीं, करण जौहर ने इमोशनल नोट शेयर कर कहा, "तुमने वाकई कमाल कर दिखाया।"
सुनीता गोवारिकर और राहुल ढोलकिया ने भी सीरीज को 'मजेदार' और 'शानदार' कहकर खूब सराहा। अनन्या पांडे ने भी आर्यन को सपोर्ट करते हुए लिखा कि दुनिया अब उनका काम देखेगी।
इस सीरीज में लक्ष्य, राघव जुयाल और बॉबी देओल जैसे कलाकार हैं, जबकि सलमान, शाहरुख, आमिर, रणबीर और अमिताभ जैसे कई बड़े सितारों का कैमियो है, जिसने दर्शकों की एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है।
ये खबर भी पढ़ें...
बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद Sayara OTT Release के लिए तैयार, इस प्लेटफॉर्म पर होगी स्ट्रीम
अपनी ब्यूटी और टैलेंट से कम उम्र में ही सुपरस्टार बन गई थीं Bollywood Queen Saira Banu