/sootr/media/media_files/2025/12/22/celebrities-who-passed-away-in-2025-2025-12-22-09-58-57.jpg)
Goodbye 2025: साल 2025 एंटरटेनमेंट इडस्ट्री और आर्ट वर्ल्ड के लिए बेहद इमोशनल और भारी रहा। हमने कई ऐसे लीजेंडरी स्टार्स को खो दिया, जिन्होंने दशकों तक अपनी एक्टिंग और कला से करोड़ों दिलों पर राज किया।
इन लीजेंडरी सेलिब्रिटीज का जाना न केवल सिनेमा के लिए एक बड़ा लॉस है। बल्कि ये इंडियन कल्चर के एक Golden Era के अंत जैसा है। इनकी कमी को कभी भरा नहीं जा सकेगा, लेकिन इनके यादगार कैरक्टेर्स और फिल्में हमेशा हमारे बीच रहेंगी। आइए जानें उनके नाम...
/sootr/media/post_attachments/wp-content/uploads/2019/02/images-241051.jpeg)
मनोज कुमार (भारत कुमार)
देशभक्ति फिल्मों के असली सुपरस्टार मनोज कुमार ने 87 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। 'उपकार' और 'पूरब और पश्चिम' जैसी फिल्मों से उन्होंने हर भारतीय के दिल में तिरंगा फहराया था। मनोज कुमार का निधन
धर्मेंद्र (ही-मैन)
बॉलीवुड के एक्शन-रोमांस के किंग धर्मेंद्र देओल का 89 वर्ष की आयु में निधन (धर्मेंद्र का निधन) हो गया। उनके जाने से 'शोले' के 'वीरू' की यादें अब हमेशा के लिए सिल्वर स्क्रीन का इतिहास बन गई हैं।
/sootr/media/post_attachments/aajtak/images/story/202510/68f650a037fa9-govardhan-asrani-200914815-16x9-513819.png?size=1200:675)
गोवर्धन असरानी
बॉलीवुड के सबसे चहेते कॉमेडियन असरानी अब हमारे बीच नहीं रहे। 'शोले' के 'अंग्रेजों के जमाने के जेलर' वाली उनकी आइकॉनिक एक्टिंग और कॉमिक टाइमिंग को फैंस कभी नहीं भूल पाएंगे।
ये खबर भी पढ़ें...
OTT Release This Week: दिसंबर 2025 के इस हफ्ते में OTT पर आ रही हैं ये 10 धमाकेदार फिल्में और सीरीज
/sootr/media/post_attachments/h-upload/2025/09/19/2076611-zubeen-garg--345180.webp)
जुबीन गर्ग
असम की जान और 'या अली' फेम सिंगर ज़ुबीन गर्ग का निधन संगीत जगत के लिए एक बड़ा झटका है। उन्होंने अपनी रूहानी आवाज़ से न केवल नॉर्थ-ईस्ट बल्कि पूरे देश के युवाओं को अपना दीवाना बनाया था।
/sootr/media/post_attachments/aajtak/images/story/202510/68fca59fc2529-satish-shah-252530415-16x9-175710.jpg?size=948:533)
सतीश शाह
साराभाई vs साराभाई के इंद्रवदन और अपनी लाजवाब कॉमेडी के लिए मशहूर सतीश शाह का निधन हो गया। सादगी के साथ लोगों को हंसाने का उनका टैलेंट वाकई में बेमिसाल और यादगार था।
ये खबर भी पढ़ें...
'भारत की बात सुनाने वाले' बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का 87 साल की उम्र में निधन
/sootr/media/post_attachments/web2images/521/2025/11/06/befunky-sample-2025-11-06t235827202_1762453653-323406.jpg)
सुलक्षणा पंडित
अपनी मधुर आवाज और बेहतरीन अभिनय से जादू बिखेरने वाली सुलक्षणा पंडित भी इस साल दुनिया छोड़ गईं। उन्होंने अभिनय और गायकी दोनों ही क्षेत्रों में अपनी एक अलग और खास पहचान बनाई थी।
/sootr/media/post_attachments/ibnkhabar/uploads/2025/10/Pankaj-2025-10-52ad140b36ff49f57eec5fa6f7cf4baf-16x9-116223.jpg)
पंकज धीर
टीवी की 'महाभारत' में 'कर्ण' का अमर किरदार निभाने वाले वरिष्ठ अभिनेता पंकज धीर का निधन हो गया। उनकी कड़क आवाज और आउटगोइंग पर्सनालिटी को छोटे और बड़े पर्दे पर हमेशा याद किया जाएगा।
/sootr/media/post_attachments/images/newimg/08072025/08_07_2025-shefalijariwalapostmortem_23978327-743336.webp)
शेफाली जरीवाला
कांटा लगा गर्ल के नाम से मशहूर और टीवी की पॉपुलर हस्ती शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) का निधन इस साल की सबसे चौंकाने वाली खबरों में से एक रहा। उन्होंने म्यूजिक वीडियोज और रियलिटी शोज के जरिए जबरदस्त पॉपुलैरिटी हासिल की थी।
ये खबर भी पढ़ें...
धर्मेंद्र के निधन से इमोशनल हुए डायरेक्टर अनिल शर्मा, बोले- उनके बिना Apne 2 बनाना नामुमकिन
अपनी ब्यूटी और टैलेंट से कम उम्र में ही सुपरस्टार बन गई थीं Bollywood Queen Saira Banu
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us
/sootr/media/post_attachments/2025/11/Dharmendra-early-life-and-interesting-stories-1-854176.jpg?w=374)