धर्मेंद्र के निधन से इमोशनल हुए डायरेक्टर अनिल शर्मा, बोले- उनके बिना Apne 2 बनाना नामुमकिन

बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र का 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया। इससे देओल परिवार की तीन पीढ़ियों को एक साथ लाने वाली उनकी फिल्म अपने 2 का सपना हमेशा के लिए अधूरा रह गया है।

author-image
Kaushiki
New Update
apne-2
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेन्द्र अब हमारे बीच नहीं रहे हैं। 89 साल की ऐज में उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली जिससे पूरी इंडस्ट्री सदमे में है। उनके निधन से एक बड़ा सपना हमेशा के लिए अधूरा रह गया है। धर्मेंद्र के साथ उनकी आने वाली फिल्म Apne 2 पर काम चल रहा था।

अब ये फिल्म हमेशा के लिए अधूरी रह गई है। फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने साफ कर दिया है कि धरम पाजी के बिना इस सीक्वल को बनाना बिल्कुल भी संभव नहीं है। साल 2007 में आई फिल्म 'अपने' बहुत हिट हुई थी।

उसी फिल्म की अगली कड़ी Apne 2 की चर्चा कई सालों से चल रही थी। ये फिल्म देओल परिवार की तीन पीढ़ियों को एक साथ पर्दे पर लाने वाली थी। इसमें धर्मेन्द्र, उनके बेटे सनी देओल और बॉबी देओल थे। साथ ही, सनी देओल के बेटे करण देओल भी इस फिल्म में शामिल थे।

ये खबर भी पढ़ें...

Most Awaited Movies 2026: शाहरुख की किंग से महेश बाबू की वाराणसी तक, न्यू ईयर में रिलीज होंगी ये बड़ी फिल्में

Apne 2 | Official Concept Trailer | Dharmendra | Sunny Deol | Bobby Deol |  Shilpa Shetty|Karan Deol

अनिल शर्मा का इमोशनल स्टेटमेंट

मीडिया से बात करते हुए डायरेक्टर अनिल शर्मा बहुत इमोशनल हो गए। उन्होंने नम आंखों से कहा, "अपने तो अपनों के बिना नहीं हो सकती।" उनका मानना है कि धर्मेंद्र जी के बिना इस इमोशनल सीक्वल को बनाना बिल्कुल नामुमकिन है।

अनिल ने बताया कि फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी तरह से तैयार थी और सब कुछ ट्रैक पर था। मगर अब धरम जी हमें छोड़कर चले गए हैं। उन्होंने दुखी मन से कहा कि कुछ सपने हमेशा के लिए अधूरे ही रह जाते हैं। अनिल शर्मा ने धर्मेंद्र के साथ 'हुकुमत' और 'तहलका' जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया था।

ये खबर भी पढ़ें...

वॉर फिल्म्स का चेहरा बदलने वाली मूवी है 120 Bahadur, जानें आपको क्यों देखनी चाहिए ये मूवी

apne2

‘कैमरा मेरी महबूबा है’ आखिरी मुलाकात के शब्द

अनिल शर्मा ने अपनी आखिरी मुलाकात को याद करते हुए एक दिल छू लेने वाली बात बताई। उन्होंने आखिरी बार धर्मेंद्र से अक्टूबर 2025 में मुलाकात की थी। उस समय ही-मैन ने कहा था, "अनिल, कोई अच्छी कहानी लाओ, अच्छी फिल्म करनी है।"

उन्होंने आगे कहा था, "कैमरा मेरी महबूबा है, मुझे याद करती है, मुझे जाना है उसके सामने।" ये शब्द सुनकर अनिल शर्मा की आंखें भर आईं।

उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र देओल की एनर्जी और काम करने का जज्बा हमेशा सबको प्रेरणा देता रहेगा। अब उनके बिना ‘अपने 2’ बनाना एक ऐसा सपना है जो कभी पूरा नहीं होगा।

apne2 (2)

बड़े पर्दे पर आखिरी बार दिखेंगे धर्मेन्द्र

धर्मेंद्र पाजी (Dharmendra Deol) भले ही हमारे बीच नहीं हैं। लेकिन फैंस उन्हें एक बार और बड़े पर्दे पर देख पाएंगे। उनकी आखिरी रिलीज होने वाली फिल्म का नाम ‘इक्कीस’ है। इस फिल्म को शानदार डायरेक्टर श्रीराम राघवन ने डायरेक्ट किया है।

इस फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के नाती अगस्त्य नंदा भी लीड रोल में हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इक्कीस फिल्म 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होने वाली है, जो उनके निधन के ठीक एक महीने बाद आएगी।

मेकर्स ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए फिल्म के पोस्टर पर कैप्शन दिया है: “फादर्स रेज सन्स. लीजेंड्स रेज नेशन्स।” बॉलीवुड में धर्मेंद्र को उनकी विरासत और 300 से ज्यादा फिल्मों के लिए हमेशा याद रखा जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें...

Dharmendra Maheshwar Attachment: जब धरम पाजी ने कहा था...मुंबई से ज्यादा सुकून मुझे मध्यप्रदेश के महेश्वर में मिलता है!

Dharmendra Amitabh Friendship: शोले नहीं, इस मूवी के सेट पर शुरू हुई थी अमिताभ और धर्मेंद्र की दोस्ती

amitabh bachchan अमिताभ बच्चन बॉलीवुड Dharmendra धर्मेंद्र बॉबी देओल Dharmendra Deol धर्मेंद्र देओल Dharmendra Amitabh Friendship
Advertisment