/sootr/media/media_files/2025/12/09/ott-releases-this-week-december-2025-2025-12-09-15-43-16.jpg)
अगर आप इस हफ्ते घर बैठे फुल एंटरटेनमेंट की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह लिस्ट आपके लिए ही है। दिसंबर 2025 के इस दूसरे हफ्ते में OTT प्लेटफॉर्म्स पर 10 नई फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही हैं।
डॉक्यूमेंट्री से लेकर कॉमेडी ड्रामा और मिस्ट्री थ्रिलर तक सब कुछ मिलेगा। तो चलिए, बिना देर किए जानें इस हफ्ते की टॉप OTT रिलीज। इन्हें आपको बिल्कुल मिस नहीं करना चाहिए।
रियल कश्मीर फुटबॉल क्लब
यह एक सच्ची कहानी पर बेस्ड डॉक्यूमेंट्री है, जो आपको कश्मीर की सच्ची झलक दिखाएगी। इसमें एक कश्मीरी हिंदू पंडित और एक कश्मीरी मुस्लिम की कहानी है।
इन्होंने मिलकर जम्मू-कश्मीर का पहला क्लब बनाया। इसका नाम रियल कश्मीर फुटबॉल क्लब है। इसमें मानव कौल और मोहम्मद जीशान अय्यूब जैसे कलाकार लीड रोल में हैं। ये 9 दिसंबर को यह Sony LIV पर स्ट्रीमिंग के लिए अवेलेबल होगी।
पर्सी जैक्सन एंड द ओलंपियन्स 2
यह शो रिक रिओर्डन की पॉपुलर बुक सीरीज पर बेस्ड है। इसका दूसरा सीजन आ रहा है, जो द सी ऑफ मॉन्स्टर्स की कहानी को आगे बढ़ाएगा। यह फैन-फेवरेट शो इस हफ्ते फिर रोमांच से भर देगा। ये 10 दिसंबर से यह सीरीज Jio Hotstar पर देखने को मिलेगी।
The #1 Superhero Sensation of 2025, DC Studios' Superman, lands December 11 on JioHotstar (this time, with Krypto by his side)! pic.twitter.com/WS4uD7XNT4
— JioHotstar (@JioHotstar) November 26, 2025
सुपरमैन
DC कॉमिक्स की ये सुपरहीरो फिल्म को क्रिटिक्स ने बहुत सराही है। इसमें डेविड कोरेंसवेट और निकोलस हॉल्ट जैसे स्टार्स मेन रोल में हैं।
फिल्म में सुपरमैन को टेक अरबपति लेक्स लूथर के साथ इंटरनेशनल कनफ्लिक्ट में उलझना पड़ता है। यह एक्शन और ड्रामा से भरपूर सुपरहीरो सेंसेशन है। यह जियो हॉटस्टार पर 11 दिसंबर से प्रीमियर होगी।
द ग्रेट शमशुद्दीन फैमिली
ये फरीदा जलाल और शीबा चड्ढा की कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जो हंसाएगी। इसे अनुषा रिजवी ने डायरेक्ट किया है, जिन्होंने पीपली लाइव के बाद वापसी की है।
कहानी बानी अहमद (कृतिका कामरा) की है। इसे एक जरूरी आवेदन 12 घंटे में पूरा करना है। इसे आप 11 दिसंबर से Jio Hotstar पर स्ट्रीम कर सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें...
धनुष-कृति की फिल्म ने मस्ती 4 और दे दे प्यार दे 2 को दी तगड़ी पटखनी, जानें Box Office Report
टेलर स्विफ्ट: द एंड ऑफ एन एरा
यह ग्लोबल पॉप आइकन टेलर स्विफ्ट पर बनी छह भागों वाली एक डॉक्यूसीरीज है। यह उनके रिकॉर्ड तोड़ टूर के दौरान मंच के पीछे की एक्टिविटीज को दिखाती है।
टेलर स्विफ्ट के ग्लैमरस और फेमस लाइफ की ये एक इंटीमेट झलक है। 11 दिसंबर से यह सीरीज JioHotstar पर अवेलेबल होगी।
मैन वर्सेस बेबी
नेटफ्लिक्स की यह नई कॉमेडी सीरीज है, जिसमें रोवन एटकिंसन का किरदार ट्रेवर बिंगले वापस आएगा। ट्रेवर एक शांत क्रिसमस हाउस-सिटिंग की प्लानिंग करता है पर एक बच्चा उसे उलझा देता है। यह सीरीज आपको खूब हंसाएगी और मनोरंजन देगी। इसे आप 11 दिसंबर से Netflix पर स्ट्रीम कर सकते हैं।
सिंगल पापा
ये कॉमेडी ड्रामा कुणाल खेमू की लीड रोल वाली सीरीज है। शशांक खेतान ने इसे डायरेक्ट किया है, जिसमें नेहा धूपिया भी हैं। कहानी गौरव गहलोत की है, जो गैर-जिम्मेदार होने के बावजूद बच्चा गोद लेता है। इसे 12 दिसंबर से आप Netflix पर देख पाएंगे।
ये खबर भी पढ़ें...
वेक अप डेड मैन - ए नाइव्स आउट मिस्ट्री
यह मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म नवंबर में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह नाइव्स आउट फिल्म सीरीज का तीसरा पोरशन और ग्लास अनियन का सीक्वल है।
डैनियल क्रेग फिर से मास्टर जासूस बेनोइट (OTT platforms) ब्लैंक की भूमिका में नजर आएंगे। 12 दिसंबर को यह OTT Platform Netflix (ओटीटी रिलीज इस हफ्ते) पर डेब्यू करेगी।
टेल मी सॉफ्टी
ये एक स्पैनिश रोमांटिक ड्रामा (webseries on OTT platform) फिल्म है, जो प्यार और रोमांस से भरी है। यह मर्सिडीज रॉन की बेस्टसेलिंग 'टेल मी' ट्रिलॉजी की पहली किताब पर बेस्ड है। इसे डेनिस रोविरा ने डायरेक्ट किया है। यह प्राइम वीडियो पर आएगी। 12 दिसंबर से इसे Prime Video पर स्ट्रीम कर सकते हैं।
साली मोहब्बत
राधिका आप्टे, दिव्येंदु शर्मा और अनुराग कश्यप स्टारर ये एक थ्रिलर ड्रामा है। फिल्म टिस्का चोपड़ा की पहली फीचर डायरेक्शन फिल्म है।
कहानी स्मिता नाम की हाउसवाइफ की है, जिसकी जिंदगी उथल-पुथल हो जाती है। यह बिट्रेयल, मोरालिटी और ट्रस्ट जैसी थीम पर बेस्ड है। 12 दिसंबर से इसे आप ओटीटी प्लेटफार्म Zee5 पर देख सकते हैं। these films and web series will be released on OTT platform
ये खबर भी पढ़ें...
वॉर फिल्म्स का चेहरा बदलने वाली मूवी है 120 Bahadur, जानें आपको क्यों देखनी चाहिए ये मूवी
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us