धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म को लेकर इमोशनल हुए फैंस, जानें Ikkis Movie Review

धर्मेंद्र और अगस्त्य नंदा की फिल्म इक्कीस 1 जनवरी को रिलीज हो गई है। जानिए फिल्म के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस प्रिडिक्शन और इमोशनल बज। देखें...

author-image
Kaushiki
New Update
ikkis movie review
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

साल 2026 की शुरुआत बॉलीवुड के लिए बहुत ही इमोशनल रही। आज 1 जनवरी को श्रीराम राघवन की फिल्म इक्कीस सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। पहले यह फिल्म दिसंबर में आने वाली थी। लेकिन नए साल के मौके पर इसे बड़े पर्दे पर उतारा गया।

फैंस अपने चहेते ही-मैन धर्मेंद्र को आखिरी बार देखने के लिए काफी बेताब थे। ये फिल्म भारत के सबसे युवा परमवीर चक्र विजेता अरुण खेत्रपाल की बहादुरी और शौर्य गाथा पर बेस्ड थी। दर्शकों ने इसे केवल एक फिल्म नहीं, बल्कि भावनाओं का एक बड़ा सैलाब माना।

धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की यह आखिरी फिल्म है और उन्होंने इसमें जान लगा दी है। 89 साल की उम्र में भी उनकी स्क्रीन प्रेजेंस और सादगी दर्शकों की आंखों में आंसू ला देती है।

अपने शहीद बेटे (बॉक्स ऑफिस हिट) की याद में तड़पते पिता का रोल उन्होंने बखूबी निभाया है। फिल्म में उनके द्वारा लिखी गई कविता 'पिंड अपने नु जानवां' बेहद भावुक करने वाली है। जयदीप अहलावत ने भी धर्मेंद्र के साथ हर फ्रेम में बराबरी की टक्कर दी है।

ये खबर भी पढ़ें...2026 में बॉक्स ऑफिस पर होगा फिल्मों का दंगल, यहां देखें पूरी लिस्ट

मूवी की ओपनिंग डे बॉक्स ऑफिस प्रिडिक्शन

ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये फिल्म पहले दिन 2.50 से 3.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन करेगी। फिल्म की कमाई में वीकेंड पर बड़ा उछाल देखने को मिल सकता है।

हालांकि सिनेमाघरों में पहले से ही रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर का राज चल रहा है। धुरंधर की सफलता को देखते हुए इक्कीस की रिलीज डेट एक हफ्ता आगे बढ़ाई गई थी। जानकारों का मानना है कि वर्ड ऑफ माउथ अच्छा रहा तो कमाई में इजाफा होगा। 

ये खबर भी पढ़ें...The Bads of Bollywood में दिखा बॉलीवुड का इनसाइड ट्रुथ, रिलीज होते ही छा गई आर्यन खान की वेब सीरीज

Ikkis Movie Review: Dharmendra's silent grief anchors this powerful story,  Agastya Nanda holds his ground

अरुण खेतरपाल की बहादुरी की दास्तां

फिल्म की कहानी इंडियन आर्मी के ब्रेव वारियर अरुण खेतरपाल के जीवन पर बेस्ड है। अगस्त्य नंदा फिल्म में सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेतरपाल का दमदार किरदार निभाते नजर आएंगे।

धर्मेंद्र ने फिल्म में अरुण के पिता का रोल प्ले किया है। जयदीप अहलावत जैसे टैलेंटेड एक्टर्स की मौजूदगी ने फिल्म को और भी ज्यादा मजबूत बनाया है। फिल्म के ट्रेलर और गानों को ऑडियंस ने अबतक बहुत अच्छा रिस्पॉन्स दिया है।

ये खबर भी पढ़ें...Bollywood Year Ender 2025: मनोज कुमार से धर्मेंद्र तक, वो दिग्गज सितारे जिन्होंने इस साल दुनिया को कहा आखिरी सलाम

धुरंधर-इक्कीस के बीच होगा कड़ा मुकाबला

बॉक्स ऑफिस पर फिलहाल रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर एक बड़ी आंधी बनी हुई है। 5 दिसंबर को रिलीज हुई धुरंधर अभी भी टिकट्स की भारी बिक्री कर रही है।

ऐसे में इक्कीस के लिए अपना स्पेस बनाना थोड़ा चैलेंजिंग साबित हो सकता है। श्रीराम राघवन का यूनिक डायरेक्शन फिल्म को इन फिल्मों से अलग पहचान दिला सकता है। इस फिल्म को नए साल की छुट्टी का फायदा मिलने की पूरी उम्मीद है।

Ikkis - JioSaavn - Listen to New & Old Indian & English Songs. Anywhere,  Anytime.

डायरेक्शन और विजुअल एक्शन

श्रीराम राघवन ने अपनी पहली वॉर फिल्म के साथ एक बड़ा रिस्क लिया और सफल रहे। फिल्म का सेकेंड हाफ वॉर सीक्वेंस और टैंक फाइट्स से पूरी तरह से भरा हुआ है।

टैंक चलाने की ट्रेनिंग और जंग के सीन इतने असली लगते हैं कि मजा आ जाता है। हालांकि फिल्म की कहानी बीच में थोड़ी धीमी होती है लेकिन क्लाइमैक्स सब बराबर कर देता है। अंत में धर्मेंद्र का मैसेज फिल्म को एक गहरे अर्थ के साथ खत्म करता है।

ये खबर भी पढ़ें...कौन है धुरंधर मूवी की ये खूबसूरत एक्ट्रेस, भोपाल से है कनेक्शन

इंडियन आर्मी Bollywood बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस बॉक्स ऑफिस हिट धुरंधर
Advertisment