/sootr/media/media_files/2025/12/31/laalo-2025-12-31-15-41-26.jpg)
साल 2025 इंडियन सिनेमा के लिए बहुत ही ज्यादा यादगार और धमाकेदार रहा है। इस साल सैयारा, छावा और धुरंधर जैसी बड़ी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर राज किया। लेकिन इन सबके बीच एक छोटी सी फिल्म ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा।
इस फिल्म का नाम लालो: कृष्ण सदा सहायते है। ये एक गुजराती ड्रामा है। केवल 50 लाख के बजट में बनी इस फिल्म ने 120 करोड़ रुपए कमाए।
इसने साबित कर दिया कि अच्छी कहानी के लिए बड़े स्टार्स की जरूरत नहीं। यह फिल्म अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली गुजराती मूवी बन चुकी है।
/sootr/media/post_attachments/images/M/MV5BMjFkMDM4NWYtZTNiZi00ZmU2LThmYzktMDJjOGIzNjk0NmVjXkEyXkFqcGc@._V1_FMjpg_UX1000_-507344.jpg)
तोड़ दिए आमिर खान की फिल्म के रिकॉर्ड
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म लालो ने मुनाफे के मामले में नए रिकॉर्ड सेट किए। इस मूवी का ग्रॉस प्रॉफिट लगभग 24 हजार प्रतिशत के करीब दर्ज किया गया है। इसने आमिर खान की सीक्रेट सुपरस्टार और पुरानी हिट जय संतोषी मां को पीछे छोड़ा।
सीक्रेट सुपरस्टार का बजट 15 करोड़ था और उसने 900 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं लालो ने अपने मामूली बजट पर सीक्रेट सुपरस्टार से चार गुना मुनाफा कमाया।
अगर धुरंधर को इस फिल्म की बराबरी करनी है, तो उसे 30,000 करोड़ कमाने होंगे। ये आंकड़ा अवतार और एंडगेम की कुल कमाई से भी काफी ज्यादा बड़ा है। यह अमाउंट जेम्स कैमरून की अवतार और मार्वल की एंडगेम की कुल कमाई से भी कहीं ज्यादा है।
/sootr/media/post_attachments/vi/J3-Ergho13k/maxresdefault-757525.jpg)
क्या है लालो की कहानी
इस बॉक्स ऑफिस हिट फिल्म की कहानी बहुत ही इमोशनल और सीधे दिल को छू लेने वाली है। कहानी एक साधारण रिक्शा ड्राइवर लालो के इर्द-गिर्द घूमती है जो बहुत गरीब है। वे अपने परिवार की जिम्मेदारियों और जिंदगी के बोझ तले बहुत ज्यादा दबा हुआ है।
एक दिन वे एक सुनसान फार्म हाउस में बिना खाने-पीने के फंस जाता है। जब वह पूरी तरह हार मान लेता है। तब उसे भगवान कृष्ण की झलक दिखती है।
कृष्ण उसे जीवन की नई राह दिखाते हैं और उसका आत्म-चिंतन कराते हैं। डायरेक्टर अंकित सखिया ने इस द्वंद को बहुत ही खूबसूरती से पर्दे पर उतारा है।
9 जनवरी को हिंदी में रिलीज होगी लालो
बता दें कि, लालो कृष्ण सदा सहायते गुजराती सिनेमा में धूम मचाने के बाद अब ये फिल्म देशभर में छाने वाली है। मेकर्स ने इसे हिंदी भाषा में रिलीज करने का एक बड़ा फैसला ले लिया है। लालो अब 9 जनवरी 2026 को देशभर के सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है।
इसका हिंदी टीजर रिलीज हो चुका है और सोशल मीडिया पर खूब वायरल है। ऑडियंस इस सिंपल और रूहानी कहानी को देखने के लिए बहुत ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रही है। वर्ड ऑफ माउथ की वजह से यह फिल्म हिंदी बेल्ट में भी सुपरहिट हो सकती है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us