गुजराती फिल्म लालो ने अवतार-एंडगेम को पछाड़ा, बना नया रिकॉर्ड

50 लाख के बजट में बनी गुजराती फिल्म लालो ने 120 करोड़ कमाकर 24000% का रिकॉर्ड प्रॉफिट बनाया। 2025 की सबसे बड़ी स्लीपर हिट की पूरी कहानी यहां पढ़ें।

author-image
Kaushiki
New Update
laalo
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

साल 2025 इंडियन सिनेमा के लिए बहुत ही ज्यादा यादगार और धमाकेदार रहा है। इस साल सैयारा, छावा और धुरंधर जैसी बड़ी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर राज किया। लेकिन इन सबके बीच एक छोटी सी फिल्म ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा। 

इस फिल्म का नाम लालो: कृष्ण सदा सहायते है। ये एक गुजराती ड्रामा है। केवल 50 लाख के बजट में बनी इस फिल्म ने 120 करोड़ रुपए कमाए।

इसने साबित कर दिया कि अच्छी कहानी के लिए बड़े स्टार्स की जरूरत नहीं। यह फिल्म अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली गुजराती मूवी बन चुकी है।

ये खबर भी पढ़ें... Film Box Office Report: रणवीर सिंह की धुरंधर ने लूटी महफिल, अखंडा 2 और तेरे इश्क में की हालत पस्त

Laalo: Krishna Sada Sahaayate (2025) - IMDb

तोड़ दिए आमिर खान की फिल्म के रिकॉर्ड

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म लालो ने मुनाफे के मामले में नए रिकॉर्ड सेट किए। इस मूवी का ग्रॉस प्रॉफिट लगभग 24 हजार प्रतिशत के करीब दर्ज किया गया है। इसने आमिर खान की सीक्रेट सुपरस्टार और पुरानी हिट जय संतोषी मां को पीछे छोड़ा।

सीक्रेट सुपरस्टार का बजट 15 करोड़ था और उसने 900 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं लालो ने अपने मामूली बजट पर सीक्रेट सुपरस्टार से चार गुना मुनाफा कमाया।

अगर धुरंधर को इस फिल्म की बराबरी करनी है, तो उसे 30,000 करोड़ कमाने होंगे। ये आंकड़ा अवतार और एंडगेम की कुल कमाई से भी काफी ज्यादा बड़ा है। यह अमाउंट जेम्स कैमरून की अवतार और मार्वल की एंडगेम की कुल कमाई से भी कहीं ज्यादा है।

ये खबर भी पढ़ें... धुरंधर के आगे ढेर हुई अवतार 3, 15वें दिन कमाए 22 करोड़, जानें Avatar 3 Box Office Collection

Laalo - Krishna Sada Sahaayate | Official Trailer | Reeva, Shruhad, Karan |  12th September 2025

क्या है लालो की कहानी

इस बॉक्स ऑफिस हिट फिल्म की कहानी बहुत ही इमोशनल और सीधे दिल को छू लेने वाली है। कहानी एक साधारण रिक्शा ड्राइवर लालो के इर्द-गिर्द घूमती है जो बहुत गरीब है। वे अपने परिवार की जिम्मेदारियों और जिंदगी के बोझ तले बहुत ज्यादा दबा हुआ है।

एक दिन वे एक सुनसान फार्म हाउस में बिना खाने-पीने के फंस जाता है। जब वह पूरी तरह हार मान लेता है। तब उसे भगवान कृष्ण की झलक दिखती है।

कृष्ण उसे जीवन की नई राह दिखाते हैं और उसका आत्म-चिंतन कराते हैं। डायरेक्टर अंकित सखिया ने इस द्वंद को बहुत ही खूबसूरती से पर्दे पर उतारा है।

ये खबर भी पढ़ें...रणवीर की धुरंधर के आगे फीकी पड़ी हॉलीवुड की अवतार फायर एंड ऐश, जानें Box Office Report

9 जनवरी को हिंदी में रिलीज होगी लालो

बता दें कि, लालो कृष्ण सदा सहायते गुजराती सिनेमा में धूम मचाने के बाद अब ये फिल्म देशभर में छाने वाली है। मेकर्स ने इसे हिंदी भाषा में रिलीज करने का एक बड़ा फैसला ले लिया है। लालो अब 9 जनवरी 2026 को देशभर के सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। 

इसका हिंदी टीजर रिलीज हो चुका है और सोशल मीडिया पर खूब वायरल है। ऑडियंस इस सिंपल और रूहानी कहानी को देखने के लिए बहुत ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रही है। वर्ड ऑफ माउथ की वजह से यह फिल्म हिंदी बेल्ट में भी सुपरहिट हो सकती है।

ये खबर भी पढ़ें...Bollywood Year Ender 2025: मनोज कुमार से धर्मेंद्र तक, वो दिग्गज सितारे जिन्होंने इस साल दुनिया को कहा आखिरी सलाम

आमिर खान Bollywood टीजर रिलीज Box office बॉक्स ऑफिस सिनेमा बॉक्स ऑफिस हिट लालो कृष्ण सदा सहायते
Advertisment