/sootr/media/media_files/2025/12/18/film-box-office-report-2025-12-18-13-17-52.jpg)
Film Box Office Report: बॉक्स ऑफिस पर इस समय रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर का एकतरफा राज चल रहा है। वेडनेसडे की लेटेस्ट रिपोर्ट आने के बाद ये साफ हो गया है कि जनता को एक्शन काफी पसंद आ रहा है।
आदित्य धर के डिरेक्टिंग में बनी इस फिल्म ने टिकट खिड़की पर अपनी मजबूत पकड़ बना रखी है। दूसरी तरफ, कपिल शर्मा की कॉमेडी फिल्म किस किसको प्यार करूं 2 ऑडियंस को खींचने में नाकाम रही है।
फिल्म के कलेक्शन की रफ्तार इतनी धीमी है कि इसे सफल कहना अब बहुत मुश्किल लग रहा है। अखंडा 2 और तेरे इश्क में भी इस समय कमाई के लिए क्लैश करती नजर आ रही हैं। आइए जानें बुधवार को किस फिल्म ने कितने नोट छापे और कौन रेस से बाहर हुआ।
/sootr/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/12/dhurandhar-3_V_jpg--442x260-4g-160809.webp?sw=412&dsz=442x260&iw=392&p=false&r=2.625)
धुरंधर का रिकॉर्ड तोड़ परफॉरमेंस
रणवीर सिंह धुरंधर (dhurandhar movie) ने अपने 13वें दिन यानी बुधवार को भी रिकॉर्ड ब्रेकिंग परफॉरमेंस जारी रखा है। फिल्म ने बुधवार को लगभग 25.50 करोड़ रुपए का दमदार कलेक्शन कर सबको चौंका दिया है।
इसके साथ ही फिल्म की कुल भारत में नेट कमाई अब 437.25 करोड़ रुपए हो चुकी है। दूसरे बुधवार को इतनी भारी कमाई करने वाली ये बॉलीवुड की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है।
आदित्य धर का विजन और रणवीर सिंह की एक्टिंग ऑडियंस को बार-बार सिनेमाघरों तक खींच कर ला रही है। फिल्म जल्द ही 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने की तरफ तेजी से कदम बढ़ा रही है।
ये खबर भी पढ़ें...
भारत की Homebound Oscar 2026 की रेस में सबसे आगे, टॉप 15 फिल्मों में बनाई जगह, करण जौहर हुए इमोशनल
/sootr/media/post_attachments/assets/images/2025/12/12/akhanda-2_0887b4615a4d8c46a69a71cae5d91fdb-835347.jpeg?q=80&w=480&dpr=2.6)
KKPK 2 और अखंडा 2 का हाल
कपिल शर्मा की फिल्म किस किसको प्यार करूं 2 के लिए बुधवार का दिन काफी फीका रहा है। रिलीज के छठे दिन इस फिल्म ने महज 75 लाख रुपए का ही मामूली बिजनेस किया है।
इसके साथ ही 6 दिनों में फिल्म का टोटल कलेक्शन बमुश्किल 10 करोड़ रुपए तक ही पहुंच पाया है। वहीं साउथ स्टार नंदमुरी बालकृष्ण की 'अखंडा 2' तेलुगु मार्केट में तो ठीक है लेकिन हिंदी में सुस्त है।
इस फिल्म ने अपने छठे दिन यानी बुधवार को देशभर में करीब 3.25 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन लगभग 73.85 करोड़ रुपए के आसपास पहुंच गया है।
/sootr/media/post_attachments/uploads/2025/12/Kis-Kisko-Pyaar-Karoon-2-X-Review-214682.jpg)
ये खबर भी पढ़ें...
2025 की वो हिट फिल्में जिन्होंने कमाए करोड़ों जानें, टॉप पर कौन
/sootr/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/12/WhatsApp-Image-2025-11-30-at-12.24.38-PM-736910.jpeg)
तेरे इश्क में बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस
कृति सेनन और एक्टर धनुष की रोमांटिक ड्रामा 'तेरे इश्क में' बॉक्स ऑफिस पर फिकी पर गई। फिल्म ने शुरुआती हफ्ते में तो 83.15 करोड़ की अच्छी कमाई की थी। अब इसका ग्राफ गिर चुका है।
अपने 20वें दिन यानी बुधवार को इस फिल्म ने सिर्फ 33 लाख रुपए का ही बिजनेस किया है। अब तक इस फिल्म का कुल कलेक्शन 114.83 करोड़ रुपए ही हो पाया है।
'धुरंधर' फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के जबरदस्त क्रेज की वजह से इस छोटी फिल्मों को स्क्रीन्स मिलना भी काफी मुश्किल हो गया है। बॉक्स ऑफिस हिट में ऐसा लग रहा है कि आने वाले शुक्रवार तक ये फिल्में सिनेमाघरों से पूरी तरह उतर सकती हैं।
ये खबर भी पढ़ें...
खजुराहो फिल्म फेस्टिवल 2025: अनुपम खेर ने चुकाया 45 साल पुराना उधार, बोले- जनता ही असली हीरो
Dhurandhar Shooting Location: कहां-कहां हुई थी रणवीर सिंह की एक्शन थ्रिलर फिल्म धुरंधर की शूटिंग?
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us