/sootr/media/media_files/2025/12/17/homebound-oscar-2026-shortlist-janhvi-ishaan-2025-12-17-12-58-11.jpg)
Homebound Oscar 2026: बॉलीवुड के लिए ये बहुत बड़ी और प्राउड वाली खबर है, जिसे सुनकर फैंस सुपर एक्साइटेड हो गए हैं। डायरेक्टर नीरज घायवान की शानदार फिल्म होमबाउंड ऑस्कर 2026 के लिए शॉर्टलिस्ट हो गई है।
इस मूवी ने 98वें एकेडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी के टॉप 15 में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस फिल्म में ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जाह्नवी कपूर जैसे टैलेंटेड एक्टर्स लीड रोल में हैं।
धर्मा प्रोडक्शन हाउस की यह फिल्म दुनिया भर में इंडियन सिनेमा का परचम लहरा रही है। फिल्ममेकर करण जौहर इस लैंडमार्क मोमेंट को सेलिब्रेट कर रहे हैं और इमोशनल भी हैं।
/sootr/media/post_attachments/images/post/1758295295613_homebound-757209.webp)
टॉप 15 की लिस्ट में इंडियन सिनेमा का नाम
अकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंस (Academy of Motion Pictures Arts and Sciences) ने हाल ही में 12 कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट्स की अनाउंसमेंट की है।
इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में दुनियाभर की 86 फिल्मों में से केवल 15 को चुना गया है। इन 15 चुनिंदा फिल्मों में होमबाउंड ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट होने वाली इकलौती इंडियन फिल्म है।
अब इन 15 फिल्मों में से फाइनल नॉमिनेशन में केवल पांच फिल्मों को ही चुना जाएगा। ये किसी भी इंडियन फिल्म के लिए बहुत बड़ी अचीवमेंट है।
फाइनल नॉमिनेशन की अनाउंसमेंट 22 जनवरी 2026 को की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी 15 मार्च 2026 को होने वाली है। इसे कॉमेडियन Conan O’Brien होस्ट करेंगे।
वर्ल्ड सिनेमा के साथ होमबाउंड की टक्कर
होमबाउंड ऑस्कर की इस कैटेगरी में कई दमदार इंटरनेशनल फिल्मों से कॉम्पिटिशन कर रही है। शॉर्टलिस्ट हुई बाकी फिल्मों में
अर्जेंटीना की Belén,
ब्राजील की द सीक्रेट एजेंट,
फ्रांस की इट वाज जस्ट एन एक्सीडेंट,
जर्मनी की साउंड ऑफ फॉलिंग,
इराक की द प्रेसिडेंट्स केक,
जापान की Kokuho,
जॉर्डन की ऑल दैट्स लेफ्ट ऑफ यू और
साउथ कोरिया की नौ अदर च्वॉइस जैसी फिल्में शामिल हैं।
यह ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर इंडियन कहानी और टैलेंट की पहचान है। यह टक्कर बताती है कि भारतीय सिनेमा की कहानी कहने की कला अब ग्लोबल लेवल पर पहुंच चुकी है।
ये खबर भी पढ़ें...
OTT Release This Week: दिसंबर 2025 के इस हफ्ते में OTT पर आ रही हैं ये 10 धमाकेदार फिल्में और सीरीज
करण जौहर हुए इमोशनल
फिल्म के ऑस्कर में शॉर्टलिस्ट होने की खुशी में प्रोड्यूसर करण जौहर ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा कि उन्हें नहीं समझ आ रहा कि होमबाउंड की जर्नी से वे कितना प्राउड और खुश फील कर रहे हैं।
जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर स्टारर इस फिल्म को अपनी फिल्मोग्राफी में पाकर धर्मा मूवीज को प्राउड है। करण ने डायरेक्टर नीरज घायवान को खास थैंक्यू कहा।
उन्होंने लिखा कि कांस से लेकर ऑस्कर में शॉर्टलिस्ट होने तक की यह जर्नी सचमुच जबरदस्त रही है। धर्मा मूवीज ने भी सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की। खुशी जाहिर करते हुए होमबाउंड ऑस्कर के लिए सपोर्ट और प्यार के लिए आभार जताया।
ये खबर भी पढ़ें...
Dhurandhar Shooting Location: कहां-कहां हुई थी रणवीर सिंह की एक्शन थ्रिलर फिल्म धुरंधर की शूटिंग?
/sootr/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/12/Oscar-2026-799886.webp?w=400)
होमबाउंड की कहानी क्या है
होमबाउंड ऑस्कर में शॉर्टलिस्ट होने वाली ये फिल्म दो बचपन के दोस्तों की दोस्ती और स्ट्रगल की कहानी है। फिल्म में विशाल जेठवा ने दलित लड़के चंदन कुमार और ईशान खट्टर ने मुस्लिम लड़के मोहम्मद शोएब का रोल प्ले किया है।
बचपन से ही उन्होंने समाज के कंटेम्प्ट और डिस्क्रिमिनेशन का सामना किया है। गरीबी की मार झेलते हुए चंदन और शोएब पुलिस सेवा में भर्ती होने का सपना देखते हैं।
जैसे ही वे अपने गोल के करीब पहुंचते हैं, उनके बीच दोस्ती में दरार आने लगती है। ये स्टोरी दिखाती है कि कैसे सोशल प्रेशर और डिस्क्रिमिनेशन से इनोसेंट दोस्ती को भी इम्प्रेस करते हैं। ये इमोशनल ड्रामा नेटफ्लिक्स पर भी स्ट्रीम हो रहा है।
/sootr/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/03/oscar-704553.jpg)
ऑस्कर अवॉर्ड क्या है
ऑस्कर अवॉर्ड्स (Oscars), जिसे 'एकेडमी अवॉर्ड्स' भी कहा जाता है, दुनिया का सबसे बड़ा और प्रतिष्ठित फिल्मी सम्मान है। इसे 'एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज' द्वारा दिया जाता है। इसमें सिलेक्शन की प्रोसेस काफी सख्त होती है।
सबसे पहले, दुनियाभर की फिल्में अपनी एंट्री भेजती हैं। इसके बाद एकेडमी के हजारों मेंबर्स (जो खुद फिल्म इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स होते हैं) वोटिंग करते हैं। इंटरनेशनल कैटेगरी में हर देश अपनी एक बेस्ट फिल्म भेजता है।
इसे पहले टॉप 15 में 'शॉर्टलिस्ट' किया जाता है। फिर फाइनल 5 फिल्मों को 'नॉमिनेशन' मिलता है। आखिर में, सीक्रेट वोटिंग के जरिए विनर चुना जाता है।
भारतीय फिल्म को ऑस्कर भेजने की जिम्मेदारी 'फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया' (FFI) की होती है। शर्त ये है कि फिल्म पिछले एक साल के भीतर रिलीज हुई हो और उसमें कम से कम 50% संवाद भारतीय भाषा में हों।
साथ ही, फिल्म का कम से कम एक हफ्ते तक कमर्शियल सिनेमाघरों में परफॉरमेंस कंपल्सरी है। तभी वह ऑस्कर की रेस में शामिल हो सकती है।
ये खबर भी पढ़ें...
बॉलीवुड की सदाबहार क्वीन Actress Rekha को रेड सी फिल्म फेस्टिवल में मिला सम्मान
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us