/sootr/media/media_files/2025/12/13/iimage-2025-12-13-14-37-48.jpg)
Box Office Report: सिनेमाघरों में ऑडियंस को दिसंबर के इस आखिरी महीने में फुल एंटरटेनमेंट मिल रहा है। इस टाइम थिएटर्स में कई बड़ी फिल्में ऑडियंस को खींच रही हैं।
इनमें स्पाई एक्शन थ्रिलर धुरंधर सबसे आगे चल रही है। इंटेंस रोमांटिक ड्रामा तेरे इश्क में भी रिलीज हुई है। इसके अलावा, नई रिलीज माइथोलॉजिकल फिल्म अखंडा 2 भी मैदान में है। मलयालम क्राइम थ्रिलर कलमकावल और द डेविल जैसी फिल्में भी मौजूद हैं।
इन सभी फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर कमाई के लिए कड़ी जंग चल रही है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि फ्राइडे को किस फिल्म ने टिकट खिड़की पर सबसे ज्यादा बाजी मारी।
/sootr/media/post_attachments/aajtak/images/story/202512/693d00e53582c-dhurandhar-box-office-day-8-250-crores-crossed--beats-kantara-chapter-1-135957582-16x9-631316.jpg?size=948:533)
धुरंधर का बॉक्स ऑफिस पर राज कायम
रणवीर सिंह, संजय दत्त और अक्षय खन्ना स्टारर 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर ग्रेट परफॉरमेंस कर रही है। आदित्य धर डिरेक्टेड ये फिल्म ऑडियंस को खूब पसंद आ रही है।
फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिलीज के पहले हफ्ते में 'धुरंधर' ने 207.25 करोड़ रुपए की जबरदस्त कमाई की थी और बॉक्स ऑफिस हिट (box office collection) हुई। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 8वें दिन 32 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही, इसका भारत में कुल कलेक्शन अब 239.25 करोड़ रुपए हो गया है।
/sootr/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/12/Akhanda-2_V_jpg--442x260-4g-629004.webp?sw=412&dsz=442x260&iw=392&p=false&r=2.625)
अखंडा 2 की धमाकेदार ओपनिंग
नंदमुरी बालाकृष्ण की फिल्म 'अखंडा 2' काफी इंतजार के बाद इस फ्राइडे को रिलीज हुई। इस माइथोलॉजिकल फिल्म को ऑडियंस से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है।
अखंडा 2 ने ओपनिंग के साथ ही धमाकेदार शुरुआत की है। सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक, इस फिल्म ने पेड प्रीव्यू से 8 करोड़ रुपए कमाए थे।
इसके पहले दिन का कलेक्शन (box office hits) 22 करोड़ रुपए रहा है। इस तरह, अखंडा 2 ने कुल मिलाकर 30 करोड़ रुपए के साथ अपनी ओपनिंग की है।
ये खबर भी पढ़ें...
OTT Release This Week: दिसंबर 2025 के इस हफ्ते में OTT पर आ रही हैं ये 10 धमाकेदार फिल्में और सीरीज
/sootr/media/post_attachments/grehlakshmi.com/wp-content/uploads/2025/11/kriti-1-682166.webp?fit=780%2C439&ssl=1)
रोमांटिक ड्रामा तेरे इश्क में की रफ्तार धीमी
बॉलीवुड की फिल्म तेरे इश्क में ने रिलीज होते ही सिनेमाघरों में धूम मचाई थी। हालांकि, अब इस रोमांटिक ड्रामा का क्रेज धीरे-धीरे कम हो रहा है।
कृति सेनन और धनुष अभिनीत इस इंटेंस लव स्टोरी को आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया है। 'तेरे इश्क में' की कमाई में गिरावट का बड़ा कारण 'धुरंधर' की रिलीज को माना जा रहा है।
फिल्म ने पहले हफ्ते में 83.65 करोड़ रुपए कमाए थे। दूसरे हफ्ते में इसका कारोबार 25.15 करोड़ रुपए रहा था। तीसरे फ्राइडे को फिल्म ने लगभग 1 करोड़ रुपए की कमाई की है। इसका 15 दिनों का कुल कलेक्शन अब 109.80 करोड़ रुपए हो चुका है।
ये खबर भी पढ़ें...
बॉलीवुड की सदाबहार क्वीन Actress Rekha को रेड सी फिल्म फेस्टिवल में मिला सम्मान
/sootr/media/post_attachments/h-upload/2025/12/12/1500x900_5079173-1-copy-758225.webp)
द डेविल और कलमकावल का हाल
कन्नड़ स्टार दर्शन ने मर्डर केस के बाद 'द डेविल' से बड़े पर्दे पर कमबैक किया। यह फिल्म क्रिटिक्स से नेगेटिव रिव्यू मिलने के बावजूद 10 करोड़ रुपए से ओपनिंग कर पाई।
सैकनिल्क रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे दिन यानी फ्राइडे को इसने 3.50 करोड़ रुपए कमाए हैं। अब इसका कुल कलेक्शन 13.50 करोड़ रुपए हो गया है। दूसरी ओर, ममूटी की मलयालम क्राइम थ्रिलर 'कलमकावल' अच्छा परफॉर्म कर रही है।
यह फिल्म साल की टॉप 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्मों में शामिल हो चुकी है। दूसरे फ्राइडे को इसने 1.65 करोड़ रुपए कमाए हैं। इससे कुल कलेक्शन 27.95 करोड़ रुपए हो गया है।
/sootr/media/post_attachments/lingo/gnt/images/story/202512/693b94ab51209-2-120557641-16x9-269453.jpeg?size=948:533)
कपिल शर्मा की किस किसको प्यार करूं 2
कपिल शर्मा की कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' 12 दिसंबर को रिलीज हुई। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत करती दिखी है।
फिल्म ने पहले दिन 1.75 करोड़ रुपए की कमाई की है। वहीं, दूसरे दिन की शुरुआत केवल 0.01 करोड़ रुपए से हुई है। फिल्म ने अबतक कुल 1.76 करोड़ रुपए की ही कमाई की है।
बता दें कि कपिल शर्मा की 2015 में आई पहली फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' ने 10.2 करोड़ की ओपनिंग ली थी, जो एक हिट थी। अब देखना होगा कि फैंस इस सीक्वल को कितना प्यार देते हैं।
ये खबर भी पढ़ें...
Tulsi Kumari of Sunny Sanskari के लिए वरुण धवन ने ली भारी भरकम फीस, जानें किसे मिले कितने करोड़
AI लव स्टोरी पर बेस्ड है जाह्नवी-सिद्धार्थ की नई फिल्म Param Sundari
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us