/sootr/media/media_files/2025/12/16/dhurandhar-2025-12-16-16-09-56.jpg)
Dhurandhar Shooting Location: डायरेक्टर आदित्य धर की एक्शन थ्रिलर फिल्म धुरंधर फाइनली सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। ये फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आ रही है। यह स्पाई-थ्रिलर सिर्फ रणवीर सिंह की दमदार एक्टिंग और जबरदस्त एक्शन के लिए ही पॉपुलर नहीं है।
ये अपनी खास शूटिंग लोकेशंस को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोर रही है। इन लोकेशंस ने फिल्म की कहानी को एक अलग ही पहचान और गहराई दी है।
रणवीर सिंह, संजय दत्त, अक्षय खन्ना (akshaye khanna), अर्जुन रामपाल और आर. माधवन जैसे बड़े कलाकारों से सजी यह फिल्म 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई थी। आइए जानें इस एक्शन थ्रिलर की शूटिंग आखिर कहां-कहां हुई थी।
/sootr/media/post_attachments/apps/uploads/new_destinations_photos/destination/2024/06/27/73327cae07a4e2372d95fb67568b14f0_1000x1000-892595.jpg)
बैंकॉक, थाईलैंड
फिल्म की शूटिंग जुलाई 2024 में थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक से शुरू हुई थी। यह शहर अपने मॉडर्न लुक के कारण फिल्ममेकर्स की पहली पसंद माना जाता है। ऊंची-ऊंची इमारतें और भीड़भाड़ वाली सड़कें एक्शन सीन के लिए परफेक्ट साबित हुईं।
आदित्य धर ने पाकिस्तान में सेट कुछ सीन्स को दिखाने के लिए बैंकॉक का यूज किया। यहां धमाकेदार चेज सीन और आमने-सामने की लड़ाइयों को फिल्माया गया। इससे फिल्म की शुरुआत बहुत जबरदस्त हुई।
/sootr/media/post_attachments/06/162706-050-E566DC89/Harmandir-Sahib-Teja-Singh-Samudri-Hall-Clock-916447.jpg)
अमृतसर
नवंबर 2024 में फिल्म की टीम अमृतसर पहुंची, जहां गोल्डन टेंपल के पास कुछ अहम सीन शूट किए गए। डायरेक्टर आदित्य धर ने इस लोकेशन को सिर्फ दिखाने के लिए नहीं चुना।
उन्होंने कहानी में इमोशनल डेप्थ जोड़ने के लिए इस जगह का यूज किया। धार्मिक रूप से इतनी जरूरी जगह पर भी लोकल एडमिनिस्ट्रेशन की मदद से शूटिंग आसानी से पूरी कर ली गई।
ये खबर भी पढ़ें...
वर्क-लाइफ बैलेंस पर दीपिका और Ranveer Singh की राय अलग, रणवीर बोले- 'ज्यादा शूट कर लो...'
/sootr/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/04/ladakh-902086.jpg?impolicy=Medium_Resize&w=1200&h=800)
लद्दाख
अगस्त 2025 में फिल्म की टीम लद्दाख पहुंची। यहां लेह के पास पत्थर साहिब इलाके में कुछ जरूरी सीन फिल्माए गए। यहां की डिफिकल्ट टेर्रिन और तेज हवाओं ने एक्शन सीनरी को और भी असरदार बना दिया।
शूटिंग में कुछ क्रू मेंबर बीमार पड़ गए थे, जिससे काम थोड़ी देर के लिए रुका। इसके बावजूद, रणवीर सिंह ने अक्टूबर 2025 तक अपने सभी मुश्किल सीन पूरे कर लिए।
/sootr/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/12/unique-places-to-visit-in-mumbai-goodvibes-only-386365.jpg)
मुंबई
मुंबई हमेशा से ही फिल्मों की शूटिंग का सबसे बड़ा हब रहा है। फरवरी 2025 में फिल्मिस्तान स्टूडियोज में कुछ मुश्किल इनडोर सीन्स शूट किए गए थे। वहीं, मड आइलैंड पर समुद्र तट और शहर के माहौल में आउटडोर सीन फिल्माए गए।
इसके बाद जुलाई 2025 में विले पार्ले की गोल्डन टोबैको फैक्ट्री में एक खास डांस सीन शूट हुआ। इस इंडस्ट्रियल माहौल ने सीन को एक यूनीक लुक दिया।
ये खबर भी पढ़ें...
OTT Release This Week: दिसंबर 2025 के इस हफ्ते में OTT पर आ रही हैं ये 10 धमाकेदार फिल्में और सीरीज
/sootr/media/post_attachments/marathi/sites/default/files/styles/zm_700x400/public/2025/08/27/900620-mankoligd-219422.jpg?itok=gMzaHHO8)
डोंबिवली–मानकोली ब्रिज
मई 2025 में फिल्म की टीम ने डोंबिवली–मानकोली ब्रिज पर बड़े एक्शन सीक्वेंस शूट किए। यहां गाड़ियों के स्टंट और तेज पेस पीछा करने वाले सीन फिल्माए गए थे। इन सीन्स ने फिल्म को एक तेज और दमदार लुक दिया। ये लोकेशन फिल्म के कुछ सबसे अहम एक्शन सीन की पहचान बन गई।
/sootr/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/09/Teachers-Day-2023-India-Pakistan-Border-Teachers-Factory-Village-797994.jpg?w=600)
खेड़ा गांव, पंजाब
फिल्म (Dhurandhar movie) की शूटिंग पंजाब के खेड़ा गांव में भी हुई थी। यहां सीमा पार के दृश्यों को दिखाने के लिए खास सेट लगाए गए और पाकिस्तानी झंडे लगाए गए। स्थानीय गांव के लोग शूटिंग देखकर बहुत हैरान और एक्साईटेड थे।
ये खबर भी पढ़ें...
National Film Awards 2025: शाहरुख-रानी को मिला सम्मान, मोहनलाल को मिला दादा साहब फाल्के अवॉर्ड
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us