/sootr/media/media_files/2025/12/16/ranveer-singh-deepika-padukone-working-hours-debate-2025-12-16-15-42-00.jpg)
बॉलीवुड के पावर कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण एक बार फिर चर्चा में हैं। ये चर्चा इस बार उनकी फिल्मों से ज्यादा वर्किंग आवर्स को लेकर है। कुछ समय पहले दीपिका पादुकोण ने आठ घंटे की शिफ्ट की डिमांड की थी।
इस डिमांड के चलते वह कॉन्ट्रोवर्सीज में घिर गई थीं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इसी वजह से उन्हें संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म स्पिरिट से बाहर भी होना पड़ा था। अब इसी मुद्दे पर उनके पति रणवीर सिंह का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
/sootr/media/post_attachments/cdfe4596-50f.png)
2022 के इंटरव्यू में रणवीर ने क्या कहा था
रणवीर सिंह का ये वीडियो साल 2022 का है, जो उन्होंने बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में कहा था। रणवीर ने वीडियो में कहा था कि अक्सर दूसरे आर्टिस्ट और उनके मैनेजमेंट शिकायत करते हैं।
वे कहते थे, "यार, तू सबको बिगाड़ रहा है।" वह बताते हैं कि सब लोग कहते हैं कि आठ घंटे की शिफ्ट में तू 10-12 घंटे की शूटिंग करता है। फिर हम लोगों को भी उतना ही काम करना पड़ता है।
रणवीर आगे अपनी प्रोफेशनल सोच बताते हुए कहते हैं कि अगर आठ घंटे में जो चीज हमें चाहिए, वे नहीं बन पाई तो कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने कहा, "आप थोड़ा ज्यादा शूटिंग कर लो।" रणवीर सिंह ने साफ किया कि वह इसे एक लेन-देन के रूप में देखने वाले पार्टनर नहीं हैं।
ये खबर भी पढ़ें...
/sootr/media/post_attachments/web2images/521/2025/12/15/screenshot-2025-12-15-173453_1765800475-794423.png)
दीपिका ने 8 घंटे की शिफ्ट को बताया जरूरी
इस साल की शुरुआत में दीपिका पादुकोण ने एक न्यू मदर के रूप में काम करने के घंटों पर अपनी राय रखी थी। उन्होंने कहा था कि आज के समय में ज्यादा काम करना सामान्य बात हो गई है।
दीपिका का मानना है कि इंसान की बॉडी और मन के लिए दिन में आठ घंटे काम करना ही सफ्फिसिएंट है। दीपिका ने अपनी बेटी दुआ के जन्म के बाद काम और पर्सनल लाइफ के बीच बैलेंस बनाए रखने पर जोर दिया था।
ये खबर भी पढ़ें...
OTT Release This Week: दिसंबर 2025 के इस हफ्ते में OTT पर आ रही हैं ये 10 धमाकेदार फिल्में और सीरीज
/sootr/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/12/deepika-padukone-and-ranveer-singh-india-daily-57466026-585x329-924958.jpg)
फैंस ने कपल को किया सपोर्ट
रणवीर के इस पुराने वीडियो पर अब सोशल मीडिया यूजर्स दीपिका और रणवीर दोनों को सपोर्ट कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि रणवीर और दीपिका दो अलग-अलग इंसान हैं।
उनके सोचने का तरीका और राय अलग हो सकती है। फैंस ने सवाल उठाया कि एक कपल से ऐसी उम्मीद क्यों की जाती है। लोग क्यों चाहते हैं कि वे एक जैसा बिहेव करें और एक जैसी ही राय रखें।
/sootr/media/post_attachments/web2images/521/2025/12/15/g3y8kctxcaassr9_1765800728-626310.jpg)
कपल की प्रोफेशनल लाइफ
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने लंबी डेटिंग के बाद साल 2018 में शादी की थी। दोनों ने साल 2024 में अपनी बेटी दुआ का वेलकम किया था।
इसी साल दीवाली के मौके पर कपल ने पहली बार अपनी बेटी (deepika padukone baby girl) का चेहरा दुनिया के सामने रिवीज किया था। वर्क फ्रंट की बात करें तो रणवीर (Ranveer) अपनी रीसेंट रिलीज फिल्म धुरंधर की वजह से सुर्खियों में हैं।
उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ बिजनेस कर रही है। वहीं, दीपिका जल्द ही शाहरुख खान के साथ फिल्म किंग में नजर आने वाली हैं।
ये खबर भी पढ़ें...
बॉलीवुड की सदाबहार क्वीन Actress Rekha को रेड सी फिल्म फेस्टिवल में मिला सम्मान
धनुष-कृति की फिल्म ने मस्ती 4 और दे दे प्यार दे 2 को दी तगड़ी पटखनी, जानें Box Office Report
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us