धुरंधर के आगे ढेर हुई अवतार 3, 15वें दिन कमाए 22 करोड़, जानें Avatar 3 Box Office Collection

बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह की धुरंधर की आंधी में हॉलीवुड की अवतार 3 फीकी पड़ गई है। जहां धुरंधर की कमाई 500 करोड़ के करीब है, वहीं अवतार 3 की शुरुआत उम्मीद से काफी कम रही। Avatar 3 Box Office Collection

author-image
Kaushiki
New Update
Avatar 3 Box Office Collection
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Movie Box Office Collection: हॉलीवुड के डायरेक्टर जेम्स कैमरून की फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ रिलीज हो गई। इस फिल्म का दुनियाभर के सिनेमा प्रेमी बहुत बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। लेकिन भारत में इस फिल्म की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक बहुत ज्यादा खास नहीं रही।

भारत में रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ पहले से ही बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है। जेम्स कैमरून की इस बड़ी फ्रेंचाइजी को देसी फिल्म से बहुत कड़ी टक्कर मिली है।

फिल्म क्रिटिक्स को उम्मीद थी कि अवतार 3 ओपनिंग डे पर सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी। मगर धुरंधर के जबरदस्त क्रेज ने अवतार के पहले दिन के कलेक्शन पर ब्रेक लगा दिया। रणवीर सिंह की फिल्म अपने तीसरे हफ्ते में भी सिनेमाघरों में तहलका मचा रही है। जानें Avatar 3 Box Office Collection

ये खबर भी पढ़ें...

Dhurandhar Shooting Location: कहां-कहां हुई थी रणवीर सिंह की एक्शन थ्रिलर फिल्म धुरंधर की शूटिंग?

अवतार 3 का पहले दिन का कलेक्शन

इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के आंकड़ों के मुताबिक अवतार 3 ने पहले दिन 20 करोड़ कमाए। ओपनिंग ठीक-ठाक है, लेकिन पिछली फिल्म के मुकाबले ये बहुत ही कम लग रही है।

Sacnilk के मुताबिक, ‘फिल्म अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ ने भारत में 48.75 करोड़ की ओपनिंग लेकर धमाका किया था। उस फिल्म के मुकाबले अवतार 3 का जादू इंडियन ऑडियंस पर थोड़ा कम चलता दिखा। 

फिल्म की स्टोरी और विजुअल्स की चर्चा है लेकिन धुरंधर की लहर बहुत बड़ी है। फिल्म को साउथ और मेट्रो शहरों में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

वीकेंड पर फिल्म की कमाई बढ़ने की उम्मीद है लेकिन मुकाबला बहुत ज्यादा कठिन होगा। अवतार की टीम को उम्मीद है कि माउथ पब्लिसिटी से इसके कलेक्शन में सुधार आएगा।

ये खबर भी पढ़ें...

2025 की वो हिट फिल्में जिन्होंने कमाए करोड़ों जानें, टॉप पर कौन

Dhurandhar BO Day 15: 'धुरंधर' का बॉक्स ऑफिस पर कोहराम जारी, 'अवतार 3' की  सुनामी के सामने भी नहीं रुक रही कमाई

15वें दिन भी कायम है धुरंधर का जलवा

रणवीर सिंह की ‘Dhurandhar’ 5 दिसंबर 2025 को रिलीज होकर इतिहास रचने की ओर है। इस फिल्म को रिलीज हुए 15 दिन हो गए हैं लेकिन ये रुक नहीं रही।

फिल्म ने अपने 15वें दिन यानी तीसरे शुक्रवार को शानदार 22 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। खास बात ये है कि धुरंधर ने 15वें दिन अवतार के पहले दिन से ज्यादा कमाया।

फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन लगभग 483.00 करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है। आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने दूसरे हफ्ते में रिकॉर्ड कमाई की।

दूसरे रविवार को फिल्म ने 58 करोड़ बटोरकर सबको हैरान कर दिया था। अब ये फिल्म जल्द ही 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली फिल्म बनेगी।

Dhurandhar Box Office Day 15: 'फायर' निकली रणवीर सिंह की 'धुरंधर', 15वें दिन  की कमाई ने चौंकाया - dhurandhar box office collection day 15 ranveer singh  film close to 500 crore

धुरंधर को लेकर रिएक्शन

Dhurandhar movie को फिल्म इंडस्ट्री और बड़े नामों से बहुत एप्रिसिएशन मिल रही है। डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने कहा कि ये फिल्म सिनेमा के लिए एक क्वांटम लीप है।

कवि कुमार विश्वास ने भी फिल्म की पैट्रिऑटिस्म स्टोरी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि उनके लिए उनका देश उनके धर्म से हमेशा ऊपर रहने वाला है। आदित्य धर ने इस फिल्म को बहुत ही बारीकी और न्यू टेक्नोलॉजी के साथ बनाया है।

ऑडियंस फिल्म के इमोशन्स और एक्शन सीक्वेंस से खुद को बहुत ज्यादा जुड़ा महसूस कर रहे। सोशल मीडिया पर भी धुरंधर को लेकर बहुत पॉजिटिव बातें और वीडियो वायरल हो रहे। इसी वजह से James Cameron Avatar 3 जैसी ग्लोबल फिल्म भी इसके सामने क्लैश करती नजर आ रही।

ये खबर भी पढ़ें...

Most Awaited Movies 2026: शाहरुख की किंग से महेश बाबू की वाराणसी तक, न्यू ईयर में रिलीज होंगी ये बड़ी फिल्में

खजुराहो फिल्म फेस्टिवल 2025 में अनुपम खेर ने चुकाया 45 साल पुराना, राजा बुंदेला को मंच पर दिए 500 रुपए

Movie Box Office Collection James Cameron Avatar फिल्म अवतार: द वे ऑफ वॉटर हॉलीवुड Avatar 3 Dhurandhar dhurandhar movie धुरंधर
Advertisment