/sootr/media/media_files/2025/12/25/dhurandhar-box-office-collection-day-20-avatar-3-akhanda-2-report-2025-12-25-16-37-36.jpg)
सिनेमाघरों में इन दिनों केवल रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर का ही जलवा है। फिल्म ने अपने तीसरे वेडनेसडे को भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त पकड़ बनाए रखी है। धुरंधर के आगे हॉलीवुड की बड़ी फिल्म अवतार: फायर एंड ऐश भी पस्त दिखी।
ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने 20वें दिन 17.75 करोड़ रुपए का शानदार कलेक्शन किया। अब फिल्म की कुल भारतीय कमाई 637.05 करोड़ रुपए के पार पहुंच गई है। ये फिल्म साल 2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों की लिस्ट में शामिल है।
धुरंधर
रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' इस समय बॉक्स ऑफिस की असली सुल्तान बनी हुई है। रिलीज के तीसरे हफ्ते में भी इस फिल्म का जादू कम होने का नाम नहीं ले रहा है।
बुधवार की कमाई: 17.75 करोड़ रुपए।
कुल 20 दिनों का कलेक्शन: 637.05 करोड़ रुपए।
खास बात: फिल्म ने पहले हफ्ते में 218 करोड़ और दूसरे हफ्ते में 261.5 करोड़ की ऐतिहासिक कमाई की थी।
अवतार: फायर एंड ऐश
हॉलीवुड की सबसे चर्चित फिल्म 'अवतार 3' Avatar 3 भारतीय सिनेमाघरों में 'धुरंधर' को कड़ी चुनौती दे रही है। बुधवार को इसकी कमाई में शानदार उछाल देखा गया।
बुधवार की कमाई: 10.25 करोड़ रुपए।
कुल 6 दिनों का कलेक्शन: 95.75 करोड़ रुपए।
खास बात: ये फिल्म बहुत जल्द भारत में 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली है।
अखंडा 2
साउथ सुपरस्टार बालकृष्ण की फिल्म 'अखंडा 2' की शुरुआत तो धमाकेदार रही थी। लेकिन अब इसकी रफ्तार काफी धीमी हो गई है।
बुधवार की कमाई: 1.10 करोड़ रुपए।
कुल 13 दिनों का कलेक्शन: 87.60 करोड़ रुपए।
खास बात: दूसरे हफ्ते में प्रवेश करते ही फिल्म की कमाई अब 1 से 2 करोड़ के बीच सिमट गई है।
किस किसको प्यार करूं 2
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की इस फिल्म को 'धुरंधर' और 'अवतार' जैसी बड़ी फिल्मों की भीड़ का सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा है।
बुधवार की कमाई: 18 लाख रुपए।
कुल 13 दिनों का कलेक्शन: 12.27 करोड़ रुपए।
खास बात: कड़ी कॉम्पटीशन के कारण फिल्म बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करती नजर आ रही है।
क्रिसमस डे पर देखें सांता क्लॉस से जुड़ी ये 10 शानदार फिल्में
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us