विवेक अग्निहोत्री का दावा :'द दिल्ली फाइल्स' हर फ्रेम में दिखाएगी सच

फिल्म 'द दिल्ली फाइल्स' के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के बिहाइंड द सीन क्लिप शेयर की है। इस पोस्ट में उन्होंने टीम की मेहनत और जुनून को उजागर किया, जिसमें हर फ्रेम को हिंदू नरसंहार की सच्चाई बताने के लिए तैयार किया गया है।

Advertisment
author-image
Ravi Singh
New Update
vivek agnihotri film the delhi files shooting

vivek agnihotri film the delhi files shooting Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मशहूर निर्देशक विवेक अग्निहोत्री इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'द दिल्ली फाइल्स' की शूटिंग में व्यस्त हैं। वह अक्सर प्रशंसकों को फिल्म की शूटिंग की झलकियां दिखाते रहते हैं। अब उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें न सिर्फ टीम की मेहनत दिखाई गई है, बल्कि यह भी बताया गया है कि हर फ्रेम, हर कहानी और हिंदू नरसंहार का अनकहा सच आपके सामने पेश किया जाएगा। 

नरसंहार की अनकही सच्चाई

विवेक अग्निहोत्री ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक बिहाइंड द सीन वीडियो पोस्ट किया है, जिसके जरिए उन्होंने 'the delhi files' की शूटिंग को दिखाया है। विवेक ने कैप्शन में लिखा कि हर फ्रेम, हर कहानी, हिंदू नरसंहार की अनकही सच्चाई को बताने और आपके सामने पेश करने के लिए दिन-रात काम करने वाली हमारी टीम के जुनून, समर्पण और अथक प्रयासों से तैयार की गई है।

टीम के साथ काम करते नजर आए अग्निहोत्री

vivek agnihotri ने आगे लिखा कि द दिल्ली फाइल्स एक फिल्म से कहीं बढ़कर है, यह खामोश लोगों को आवाज देने का एक मिशन है। यह फिल्म 15 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। बीटीएस वीडियो में सेट के गहन माहौल की झलक देखने को मिलती है, जिसमें निर्देशक पूरी लगन के साथ टीम के साथ काम करते नजर आ रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें...

पुष्पा 2 की कमाई शाहरुख खान की दो फिल्मों के बराबर, जानें टोटल कलेक्शन

सलमान की फिल्म सिकंदर का टीजर रिलीज, फैंस ने तोड़ दिया ये रिकार्ड

पॉपुलर रहीं डायरेक्टर की ये फिल्में

विवेक रंजन अग्निहोत्री इंडस्ट्री के उन निर्देशकों में गिने जाते हैं जो गंभीर मुद्दों पर बेहतरीन और अनुभवी कलाकारों के साथ अपने अंदाज में फिल्म को आकार देते हैं। अग्निहोत्री विवादित और चुनौतीपूर्ण विषयों से पीछे नहीं हटते। 'द कश्मीर फाइल्स' हो या 'वैक्सीन वॉर', निर्देशक दर्शकों के सामने बेहतरीन फिल्में पेश करते हैं।

15 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में 

'द दिल्ली फाइल्स' का निर्देशन विवेक रंजन अग्निहोत्री ने किया है और इसका निर्माण अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी ने किया है। फिल्म को तेज नारायण अग्रवाल और आई एम बुद्धा प्रोडक्शंस के बैनर तले प्रस्तुत किया जाएगा। यह फिल्म 15 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

विवेक अग्निहोत्री द दिल्ली फाइल्स Vivek Agnihotri Pallavi Joshi The Delhi files entertainment news पल्लवी जोशी