/sootr/media/media_files/2025/03/04/OOgujdBzMoyILWGB9GRp.jpg)
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर एक साथ बड़े पर्दे पर धमाल मचाने आ रहे हैं। फिल्म 'वॉर 2' में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। लेकिन सिर्फ एक्शन ही नहीं, बल्कि इस फिल्म में एक ऐसा डांस-ऑफ भी होगा, जो इसे और भी खास बना देगा। इस डांस-ऑफ की खासियत यह है कि इसमें ऋतिक और जूनियर एनटीआर अपने डांसिंग टैलेंट का आउटस्टैंडिंग परफॉरमेंस करेंगे। दोनों ही एक्टर्स अपनी डांसिंग स्किल्स के लिए जाने जाते हैं, इसलिए यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है। यह सीन फिल्म के क्लाइमेक्स का हिस्सा होगा और इसे देखकर दर्शकों को जबरदस्त अनुभव मिलने वाला है।
ये खबर भी पढ़ें... Oscar 2025: बेस्ट फिल्म से लेकर बेस्ट एक्टर तक, जानें सभी विनर्स की पूरी लिस्ट
कहां शूट हो रहा है ये डांस
खबरों के मुताबिक, इस डांस सीक्वेंस की शूटिंग 4 मार्च 2025 से मुंबई के यशराज स्टूडियोज, अंधेरी में शुरू हो चुकी है। इस पूरे सीन को बेहद भव्य तरीके से शूट किया जा रहा है। डांस सीक्वेंस को कोरियोग्राफ करने की जिम्मेदारी मशहूर कोरियोग्राफर बॉस्को मार्टिस को दी गई है। उनके निर्देशन में यह डांस-ऑफ एक विजुअल ट्रीट बनने वाला है। इसके लिए एक शानदार सेट डिजाइन किया गया है, जिसे प्रोडक्शन डिजाइनर अमृता महल नाईक ने तैयार किया है।
कैसे आया इस डांस का आइडिया
बता दें कि, आमतौर पर फिल्म के डांस सीक्वेंस डायरेक्टर के दिमाग की प्रोडूस होते हैं, लेकिन इस बार कुछ अलग हुआ। 'वॉर 2' के इस डांस-ऑफ का आइडिया फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी का नहीं, बल्कि प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा का था। आदित्य चोपड़ा ने सोचा कि जब ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर जैसे दो शानदार डांसर्स एक ही फिल्म में साथ हैं, तो क्यों न दर्शकों को एक यादगार डांस बैटल दी जाए। यह आइडिया इतना दमदार लगा कि इसे फिल्म के क्लाइमेक्स का हिस्सा बना दिया गया।
ये खबर भी पढ़ें... March OTT Release: मार्च में ओटीटी पर तहलका मचाएंगी ये वेब सीरीज और फिल्में
क्लाइमेक्स में होगा धमाका
यह डांस-ऑफ सिर्फ एक मुकाबला नहीं होगा, बल्कि यह सीधे फिल्म के क्लाइमेक्स से जुड़ा हुआ है। सीन की शुरुआत में ऋतिक रोशन का किरदार ‘कबीर’, जूनियर एनटीआर के किरदार के ठिकाने तक पहुंचता है। इसके बाद दोनों के बीच डांस बैटल शुरू होती है। यह बैटल धीरे-धीरे एक हाई-ऑक्टेन फाइट सीन में बदल जाएगी। यानी, दर्शकों को पहले एक जबरदस्त डांस देखने को मिलेगा और फिर एक्शन का तगड़ा डोज भी मिलेगा।
ऐसा माना जा रहा है कि, इस डांस सीक्वेंस को शानदार बनाने के लिए खास तैयारियां की गई हैं। इसके लिए 500 से ज्यादा बैकग्राउंड डांसर्स को शामिल किया गया है। म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम ने इस सीन के लिए एक शानदार गाना कंपोज किया है, जो दर्शकों को लंबे समय तक याद रहेगा। शूटिंग में सुरक्षा का भी खास ध्यान रखा जा रहा है। सेट पर मोबाइल फोन का इस्तेमाल पूरी तरह से बैन कर दिया गया है ताकि किसी भी तरह की तस्वीरें या वीडियो लीक न हो सकें। हर यूनिट मेंबर को एक खास बैज दिया गया है ताकि सुरक्षा में कोई चूक न हो।
ये खबर भी पढ़ें... नोएडा फिल्म सिटी में बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा ॐ, जो अंतरिक्ष से भी दिखेगा
ऋतिक vs जूनियर एनटीआर
ऋतिक रोशन अपने एक्सीलेंट डांस मूव्स के लिए जाने जाते हैं। उनकी लगभग हर फिल्म में कोई न कोई आइकॉनिक डांस नंबर होता ही है। दूसरी ओर, जूनियर एनटीआर ने ‘नाटू-नाटू’ गाने से अपनी डांसिंग स्किल्स का लोहा मनवाया है। ऐसे में दोनों के बीच यह डांस बैटल बेहद रोमांचक होगी।
इस सीक्वेंस को और खास बनाने के लिए दोनों एक्टर्स पिछले 15 दिनों से अलग-अलग रिहर्सल कर रहे हैं। उन्हें एक-दूसरे से दूर रखा गया ताकि कैमरे के सामने जब वे आमने-सामने आएं, तो यह सीन पूरी तरह से नेचुरल लगे। इस डांस मुकाबले में कौन आगे निकलेगा, यह देखने के लिए दर्शकों को फिल्म के रिलीज होने तक इंतजार करना होगा।
फिल्म वॉर 2 का इंतजार बढ़ा
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के फैंस इस फिल्म को लेकर पहले ही काफी उत्साहित थे, लेकिन अब इस डांस-ऑफ की खबर ने फिल्म के प्रति उत्सुकता को और बढ़ा दिया है। वॉर 2 को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं और इसे यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनाया जा रहा है। यह फिल्म 2019 में आई ‘वॉर’ का सीक्वल है, जिसमें ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ नजर आए थे। अब देखना दिलचस्प होगा कि यह सीक्वल बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचाता है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक