फिल्में फ्लॉप हुईं तो इन सितारों ने एक्टिंग को कहा अलविदा, कोई गूगल में इंडिया हेड बना तो कोई फिटनेस इंफ्लुएंसर

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
फिल्में फ्लॉप हुईं तो इन सितारों ने एक्टिंग को कहा अलविदा, कोई गूगल में इंडिया हेड बना तो कोई फिटनेस इंफ्लुएंसर

MUMBAI. मायानगरी का सफर आसान नहीं। यह शहर कभी सिर-आंखों पर सजा लेता है तो चंद ही पलों में गहरे अंधेरे में धकेल देता है। आज हम उन सितारों के बारे में बता रहे हैं, जो एक्टिंग की जगह कुछ और काम कर रहे हैं।



मयूरी कांगो गूगल इंडिया में इंडस्ट्री हेड बने



'पापा कहते हैं' फिल्म से लोगों का दिल जीतने वाली मयूरी कांगो ने कई बड़े सितारों के साथ काम किया। हालांकि, पहली फिल्म के बाद उनके हाथ कामयाबी नहीं लगी। ऐसे में उन्होंने इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया और गूगल में नौकरी कर ली। आज वह गूगल इंडिया में इंडस्ट्री हेड हैं। फिल्म स्टाइल से अपने करियर की शुरुआत करने वाले साहिल खान का आगाज बेहद शानदार था। हालांकि, उनका आगे का सफर आसान नहीं रहा। ऐसे में उन्होंने इंडस्ट्री से दूरी बनाते हुए बिजनेस शुरू किया। आज की तारीख में वह देश के जाने-माने फिटनेस इंफ्लुएंसर हैं।



'लव स्टोरी' फेम ने ट्रैवल बिजनेस शुरू कर दिया



शानदार लुक्स और बेहतरीन बॉडी के मालिक रजत बेदी की झोली में कई उम्दा फिल्में रहीं। इनमें कोई मिल गया और इंटरनेशनल खिलाड़ी समेत कई मूवी शामिल हैं। हालांकि, उन्हें वह मुकाम नहीं मिला, जिसके वह हकदार थे। ऐसे में उन्होंने कारोबार की तरफ रुख कर लिया।

अपनी 'लव स्टोरी' से युवाओं के दिल की धड़कन बनने वाले कुमार गौरव बॉलीवुड के अगले सुपरस्टार कहलाने लगे थे। हालांकि, किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया। जब फिल्में फ्लॉप होने लगीं तो उन्होंने ट्रैवल बिजनेस शुरू कर दिया। आज वह करोड़ों में खेलते हैं।



यह खबर भी पढ़ें



पीले रंग की साड़ी पहनकर स्विमिंग पूल में तैरते नजर आईं तापसी पन्नू, यूजर्स बोले- अब पानी में भी आग लगेगी



राम तेरी गंगा मैली से चर्चित मंदाकिनी योगा ट्रेनर बन गई



'तुम बिन' फेम संदली सिन्हा की अदाकारी हर किसी के दिल को छू गई थी। इसके बाद उन्हें कई फिल्मों में मौका मिला, लेकिन कामयाबी हाथ नहीं लगी। इसके बाद उन्होंने 'कंट्री ऑफ ओरिजिन' नाम की बेकरी शुरू की, जो देश की सबसे बड़ी बेकरियों में से एक है। राम तेरी गंगा मैली में बोल्ड सीन देकर चर्चा में आईं मंदाकिनी ने बतौर अदाकारा मुकाम हासिल नहीं किया। अब वह योगा ट्रेनर के रूप में काम कर रही हैं। इसके अलावा अपने पति के साथ तिब्बती मेडिसिन सेंटर भी चलाती हैं।


Business after acting stars films flopped stars said goodbye to acting some became India head in Google some fitness influencer एक्टिंग के बाद बिजनेस सितारों की फिल्में फ्लॉप सितारों ने एक्टिंग को कहा अलविदा कोई गूगल में इंडिया हेड बना कोई फिटनेस इंफ्लुएंसर
Advertisment