यामी गौतम बनी मम्मी, बेटे का रखा ऐसा नाम कि आप भी कह उठेंगे वाह...

अभिनेता यामी गौतम और फिल्म निर्माता आदित्य धर के घर बेटे का जन्म हुआ है। कपल ने अपने बेटे का अनोखा नाम रखा है। जानें यामी और गौतम के बेटे का नाम और मतलब।

Advertisment
author-image
Shreya Nakade
New Update
यामी गौतम बनी मां
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ( yami gautam ) और फिल्म निर्माता आदित्य धर ( aditya dhar ) के घर नन्ही किलकारी गूंजी है। यामी और आदित्य ने अपने सोशल मीडिया पेज पर इस बात की जानकारी दी है। यामी गौतम के बेटे ( yami gautam son ) का जन्म 10 मई को अक्षत तृतिया के दिन हुआ था। एक्ट्रेस ने अपनी पिछली फिल्म आर्टिकल 370 के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर पति आदित्य संग प्रेगनेंसी का ऐलान किया था। तब ही फैंस को उनके बेबी होने का एक्साइटमेंट था। अब यामी के बेटे के जन्म के बाद फैंस में बेटे के नाम का मतलब जानने का खूब एक्साइटमेंट है। 

यामी गौतम के बेटे का नाम क्या है ?

यामी गौतम ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे का नाम ( yami gautam baby name ) भी अनाउंस किया है। उन्होंने अपने बेटे का नाम ‘वेदाविद’ रखा है। यह अनोखा नाम सुनकर काफी लोग क्नफ्यूज हो गए और पूछने लगे कि वेदाविद का क्या मतलब है ( vedadid meaning )। तो हम आपको बताते हैं कि यामी गौतम के बेटे के नाम का क्या मतलब है - 

वेदाविद ( vedavid ) एक संस्कृत का शब्द है। इस नाम का हिंंदी में अर्थ "वेदों का ज्ञाता" होता है। यह भगवान विष्णु के 1000 नामों में से एक भी है।

  • वेदाविद नाम "वेद" और "विद्" दो शब्दों से मिलकर बना है।
  • वेद का अर्थ है "ज्ञान" या "पवित्र ग्रंथ"।
  • विद् का अर्थ है "जानने वाला" या "विद्वान"।

इस प्रकार, वेदाविद नाम उन लोगों के लिए उपयुक्त है जो वेदों का ज्ञान रखते हैं और उनका अध्ययन करते हैं। यह नाम बुद्धिमान, विद्वान, और धार्मिक व्यक्ति होने का प्रतीक है। वेदाविद का मतलब जानकर यामी गौतम के फैंस भी काफी खुश हो रहे हैं। 

ये खबर भी पढ़िये...

Chandu Champion Trailer : मध्यप्रदेश के ग्वालियर में हुआ कार्तिक आर्यन की चंदू चैंपियन का ट्रेलर रिलीज

इनके नाम भी हैं वेदाविद:

वेदाविद मिश्र, एक भारतीय विद्वान और शिक्षक।

वेदाविद तिवारी, एक भारतीय राजनेता।

thesootr links

 

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

वेदाविद का क्या मतलब है यामी गौतम के बेटे के नाम का क्या मतलब है vedavid vedadid meaning yami gautam baby name यामी गौतम के बेटे का नाम क्या है आदित्य धर यामी गौतम yami gautam yami gautam son वेदाविद का मतलब