/sootr/media/post_banners/2c0712107296a03b78f972014dced9cf9acd7d29916c9c6d972b6d85887ef9c3.jpeg)
NEW DELHI. उर्फी जावेद अपने अजीबोगरीब फैशन सेंस को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। दिल्ली में शुक्रवार, 5 मई को एक फैशन डिजाइनर अमित अग्रवाल के नए स्टोर के उद्घाटन हुआ। इसमें एक्ट्रेस जीनत अमान और उर्फी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें जीनत अमान उर्फी जावेद को घूरती दिखाई दे रही हैं। जिसे दखे अब फैंस तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।
A post shared by DietSabya® (@dietsabya)
ये भी पढ़ें...
उर्फी को घूरते नजर आईं जीनत अमान
इवेंट के दौरान इस वीडियो में जीनत अमान और उर्फी जावेद दोनों ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे हैं। जीनत इस मौके पर ब्लैक गाउन में नजर आईं तो उर्फी ने भी ब्लैक कटपीस ड्रेस पहना हुआ था। वीडियो में उर्फी जावेद जीनत अमान से बात करती दिखाई दे रही हैं तो वहीं जीनत अमान उन्हें घूरती नजर आ रही हैं।
यूजर्स कर रहे कमेंट्स
डाइट सब्या नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा, 'जीनत मैम कहना चाह रही हैं मेरा नजरिया तो सुनो।' एक अन्य ने लिखा, 'जीनत उसे ऐसे देख रही हैं जैसे हम सब जादू को देखते हैं।' एक अन्य फैन ने लिखा, 'जीनत ऊपर से नीचे तक देख रही हैं।' एक यूजर ने लिखा, 'उर्फी किसी और से नहीं बल्कि जीनत अमान से जज हो रही हैं।' वहीं एक अन्य ने लिखा, 'उर्फी- मैं आपको बता रही हूं कि मेरे कपड़ों की प्रेरणा राम तेरी गंगा मैली से है।'
जीनत ने इसी साल इंस्टाग्राम पर किया डेब्यू
जीनत अमान ने इस साल फरवरी में इंस्टाग्राम पर अपना डेब्यू किया है। जिसके बाद से ही वो चर्चाओं में हैं। जीनत अपने इंस्टाग्राम पर अक्सर पुरानी पिक्चर्स के साथ अपने एक्टिंग करियर के किस्से भी शेयर करती नजर आती हैं। फिल्ममेकर करण जौहर से लेकर काजोल तक जीनत की इंस्टाग्राम पोस्ट की तारीफ करते हैं।