देश में लोकसभा चुनाव 2024 ( lok sabha election 2024 ) का दौर चल रहा है। पांच चरण के चुनाव हो चुके हैं और अभी भी दो चरण बाकी है। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक मैसेज लंबे समय से वायरल ( viral message ) हो रहा है। यह मैसेज महिलाओं को वोटिंग के लिए जाते समय हाथों में नेल पेंट ( nail paint during voting ) लगाने से मना करता है। ऐसा करने पर उन्हें वोट करने नहीं दिए जाने का दावा किया जा रहा है। जानते हैं क्या है इस वायरल मैसेज की सच्चाई-
वायरल मैसेज
मतदान के दौरान व्हाट्सप पर एक मैसेज वायरल हो रहा है। इस मैसेज में उंगलियों में नेल पेंट लगे होने पर वोटिंग की इजाजत न मिलने का दावा किया जा रहा है। हाथ में नेल पेंट लगे होने से वोटिंग की इंक लगाने में समस्या होने की बात महिलाओं के बीच वायरल हो रही है।
वायरल मैसेज का दावा
वायरल मैसेज का दावा है कि वोटिंग के समय हाथों में नेल पेंट नहीं लगा होना चाहिए। मैसेज में लिखा है- "अटेंशन लेडीज, मतदान के लिए जाने से पहले अपनी उंगलियों पर लग नेल पेंट को आवश्यक रूप से हटा लें, अन्यथा आप को वोट देने नहीं दिया जाएगा।"
यह खबर भी पढ़िये...
Fact Check : लोकसभा चुनाव के दौरान EVM चोरी हुई, वायरल हो रहा वीडियो
वायरल मैसेज का सच
द सूत्र ने इस वायरल मैसेज की पड़ताल की और चुनाव आयोग ( election commission ) के इस संबंध में नियम जानें। ECI ज्वाइंट डायरेक्टर अनुज चांडक के अनुसार नेल पेंट मिटाकर वोटिंग के लिए जाने वाला मैसेज फेक है। चुनाव आयोग ने इस तरह का कोई संदेश जारी नहीं किया है।
ज्वाइंट डायरेक्टर के अनुसार मतदान के बाद लगाई जाने वाली इंक नाखून और त्वचा दोनों पर लगाई जाती है। ऐसे में हाथों की उंगलियों पर नेल पेंट लगे होने से इंक लगाने में कोई समस्या नहीं आती। हमारी जांच में वायरल मैसेज पूरी तरह गलत साबित हुआ। नेलपेंट लगाकर वोट कर सकते हैं
thesootr links