सोशल मीडिया पर आए दिन वीडियो और तस्वीरें वायरल होती रहती हैं। इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि एक युवक वंदे भारत ट्रेन की खिड़की तोड़ रहा है। अब इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि ऐसा करने वाला कोई मुस्लिम है। तो आइए जानते हैं फैक्ट चेक ( Fact Check ) के जरिए, क्या है इस वायरल तस्वीर ( Viral Photo ) की सच्चाई...
हाल के दिनों में सुपरफास्ट ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी की कई घटनाएं सामने आई हैं। कुछ दिन पहले बिहार के गया जिले में वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी की घटना हुई थी।
वायरल हो रहा वीडियो...
वायरल वीडियो को यूजर्स ने एक्स पर शेयर किया है।
वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए यूजर ने लिखा कि ट्रेन जिहाद अपने चरम पर है। वीडियो कहां का है यह तो पता नहीं चल रहा, लेकिन आप देख सकते हैं कि कैसे ISIS मॉड्यूल का आतंकी वंदे भारत ट्रेन के शीशे तोड़कर अपनी साजिश को अंजाम दे रहा है। वीडियो को इतना रीपोस्ट करो कि यह आतंकी पकड़ा जाए।
जानें क्या है इस वीडियो का सच...
वायरल वीडियो का सच जानने के लिए thesootr ने इससे जुड़े की-वर्ड्स गूगल पर सर्च किए। सर्च करने पर हमें ये वीडियो ट्रेंस ऑफ इंडिया नाम के एक एक्स अकाउंट पर मिला। इसमें बताया गया कि वंदे भारत के टूटे शीशे को इस तरह से बदला जाता है।
This is how #VandeBharatTrain glass is replaced, this protocol is followed at maintenance pits as:
— Trains of India (@trainwalebhaiya) September 10, 2024
• Quick & easy
• Glass glued tightly
• Less TAT for train at pit lines
Meanwhile proper procedure is followed at workshop where train goes for schedule maintenance every 2yrs. https://t.co/UHx2OWcT9C pic.twitter.com/POkBVeevow
गलत है वायरल वीडियो का दावा
द सूत्र फैक्ट चेक ( thesootr fact check ) से साफ हो गया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वंदे भारत ट्रेन की खिड़की तोड़ने वाले व्यक्ति का वीडियो सच है, लेकिन यह कहना कि वह किसी खास धर्म से ताल्लुक रखता है, इसलिए खिड़की तोड़ रहा है वो गलत है। इसलिए वायरल हो रहे ऐसे वीडियो और पोस्ट से दूर रहें, सही खबरों और फैक्ट चेक के लिए द सूत्र पढ़ते और देखते रहें।
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक