उस्ताद जाकिर हुसैन को श्रद्धांजलि देने वाले वायरल वीडियो का सच क्या?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उस्ताद नुसरत फतेह अली खान के साथ तबला बजा रहे शख्स को उस्ताद जाकिर हुसैन बताकर श्रद्धांजलि दी जा रही है। जानें इस वीडियो की सच्चाई... 

author-image
Vikram Jain
New Update
viral-video-tari-khan-mistaken-for-ustad-zakir-hussain-fact-check
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

दुनियाभर में शास्त्रीय संगीत में भारत को अलग पहचान दिलाने वाले उस्ताद और मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन ((Ustad Zakir Hussain) अब हमारे बीच नहीं रहे। जाकिर हुसैन का निधन 16 दिसंबर 73 साल की उम्र में अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में हुआ। लेकिन उनके निधन से एक दिन पहले ही कुछ यूजर्स ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रदांजलि दे दी थी, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उस्ताद नुसरत फतेह अली खान के साथ तबला बजाते हुए एक शख्स को उस्ताद जाकिर हुसैन बताकर लोगों द्वारा श्रद्धांजलि दी जा रही है। लेकिन फैक्ट चेक में यह दावा गलत निकला है। जानें फैक्ट चेक में क्या सच्चाई सामने आई... 

फैक्ट चेक से दावा निकला फर्जी

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उस्ताद नुसरत फतेह अली खान (Nusrat Fateh Ali Khan) के साथ तबला बजाते हुए एक शख्स को उस्ताद जाकिर हुसैन के रूप में पहचाना जा रहा है। वीडियो के साथ कई यूजर्स ने श्रद्धांजलि पोस्ट की है और दावा किया है कि उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन हो गया है। इन पोस्ट्स में उनके निधन की खबर और श्रद्धांजलि दी जा रही है, लेकिन यह दावा गलत निकला है। फैक्ट चेक में खुलासा हुआ है कि इस वीडियो में तबला बजा रहे व्यक्ति उस्ताद जाकिर हुसैन नहीं, बल्कि पाकिस्तान के प्रसिद्ध तबला वादक उस्ताद तारी खान (Ustad Tari Khan) हैं। फैक्ट चेक डेस्क की जांच में इस शख्य के जाकिर हुसैन का वायरल दावा फर्जी साबित हुआ है।

वायरल वीडियो में किया यह दावा

दरअसल, एक यूजर ने 16 दिसंबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा था कि पद्म विभूषण उस्ताद जाकिर हुसैन जी का सैन फ्रांसिस्को में निधन हो गया है। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान दें, पोस्ट की लिंक, आर्काइव लिंक और स्क्रीनशॉट देखें।

एक अन्य यूजर ने इस तरह का वीडियो को शेयर करते हुए अंग्रेजी में लिखा था कि दुनिया जाकिर हुसैन के निधन पर शोक व्यक्त कर रही है, जो एक अद्भुत कलाकार थे, जिनकी ताल हमारे दिलों में हमेशा गूंजती रहेगी। पोस्ट लिंक, आर्काइव लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें। अन्य यूजर्स ने भी इस तरह का दावा करते हुए वीडियो को शेयर किया।

वायरल वीडियो का फैक्ट चेक

फैक्ट चेक डेस्क ने इस वायरल वीडियो की जांच की और पाया कि यह वीडियो गलत पहचान के साथ शेयर किया जा रहा था। वीडियो में तबला बजा रहे व्यक्ति को उस्ताद जाकिर हुसैन के रूप में पहचाना जा रहा था, जबकि असल में वह पाकिस्तान के प्रसिद्ध तबला वादक उस्ताद तारी खान थे।

23 जुलाई 2011 को अपलोड हुआ वीडियो

जब इस वायर वीडियो के 'की-फ्रेम्स' को रिवर्स सर्च किया गया, तो सामने आया यह वीडियो 23 जुलाई 2011 को योगेश जगदेव नामक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था। वीडियो के डिस्क्रिप्शन में यह स्पष्ट किया गया था कि इस वीडियो में उस्ताद नुसरत फतेह अली खान के साथ उस्ताद तारी खान हैं। इसके अलावा, एक अन्य यूट्यूब चैनल 'The MrSingh' पर भी 6 अगस्त 2011 को इसी वीडियो को अपलोड किया गया था। इसके शीषर्क में बताया गया है कि उस्ताद नुसरत फतेह अली खान और उस्ताद तारी खान लाइव वीडियो... वीडियो का लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें।

गलत पहचान का परिणाम

जब फैक्ट चेक टीम ने वायरल वीडियो और मूल वीडियो की तुलना की, तो यह साफ हो गया कि लोग मशहूर तबला वादक तारी खान को गलत तरीके से उस्ताद जाकिर हुसैन समझ रहे थे। वीडियो में बजाए गए तबले की शैली और व्यक्ति की पहचान दोनों में फर्क था।

निष्कर्ष

फैक्ट चेक टीम ने पुष्टि की है कि वायरल वीडियो में उस्ताद जाकिर हुसैन नहीं, बल्कि उस्ताद तारी खान हैं। इस वीडियो के साथ किए गए गलत दावे और श्रद्धांजलि को लेकर फैक्ट चेक ने पूरी जानकारी दी है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें










तबला वादक जाकिर हुसैन Musician Ustad Zakir Hussain सोशल मीडिया फर्जी दावा वायरल वीडियो की सच्चाई Nusrat Fateh Ali Khan Ustad Tari Khan उस्ताद तारी खान उस्ताद जाकिर हुसैन द सूत्र फैक्ट चेक