New Update
द सूत्र, भोपाल। कोरोना (Corona) आपदा से राहत के बाद फेस्टिव सीजन पास आते ही मार्केट में ऑटोमोबाइल सेक्टर (Automobile Sector) की सेल में तेजी आ गई है। आमतौर पर दीपावली (Diwali) से पहले नवरात्रि में महाअष्टमी और दशहरा (Dussehra) के मौके पर नई गाड़ियों की डिमांड अचानक बढ़ जाती है। इसके चलते ज्यादा डिमांड वाली गाड़ियां खरीदने के लिए वेटिंग बढ़ जाती है। यदि दशहरे पर आप भी कोई नया टू व्हीलर या फोरव्हीलर खरीदने की तैयारी में हैं तो हम आपकी सहूलियत के लिए बता रहे हैं कि मार्केट में इस समय गाड़ियों के कौन-कौन से मॉडल ज्यादा डिमांड में हैं। वो अभी ऑनडिमांड उपलब्ध हैं या उन्हें खरीदने के लिए आपको इंतजार करना पड़ेगा और क्यों ? आइए आपको सबसे पहले आपको टूव्हीलर (Two wheeler) सेगमेंट से जुड़ी गाड़ियों के बारे में अपडेट देते हैं।