/sootr/media/media_files/Ptf1G0K0tSHxC4j4ka9k.jpg)
/sootr/media/media_files/hpRVhv9gNqAI1y1wtyBg.jpg)
अभिनेता अरबाज खान आज अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं। अरबाज सलीम खान के बेटे और सलमान खान के भाई हैं।
/sootr/media/media_files/edTiog1nE7fhbxGHz29Q.jpg)
अरबाज का जन्म महाराष्ट्र के पुणे में चार अगस्त 1967 को हुआ था। उन्होंने अपने करियर में कई शानदार फिल्में की हैं।
/sootr/media/media_files/OqhJZdnmuG2OZkgOYPP6.jpg)
अरबाज की लव लाइफ सबसे ज्यादा चर्चा में रही है। आज उनके जन्मदिन पर हम जानेंगे कि कैसे उनकी शादी टूटी और उनकी लव लाइफ कैसी रही?
/sootr/media/media_files/vqT0blQonxCyXmnQnr5q.jpg)
अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा ने साल 1998 में एक दूसरे से शादी की थी। दोनों का एक बेटा भी है। सब कुछ ठीक चल रहा था। लेकिन ‘दबंग’ फिल्म के रिलीज के बाद अरबाज की जिंदगी में टर्निंग प्वाइंट आ गया।
/sootr/media/media_files/YHZDEJxGM3zYvcUkAHHN.webp)
उनके और मलाइका के बीच दूरियां बढ़ने लगीं। दोनों में आपसी मतभेद हो गए, उन्होंने अपने रिश्ते को बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन अंत में 19 साल बाद साल 2017 में दोनों ने एक दूसरे से तलाक ले लिया।
/sootr/media/media_files/iFd4KTrbJQEuugtapDue.jpg)
अरबाज खान की लव लाइफ काफी दिलचस्प रही है। मलाइका से लंबे रिश्ते और तलाक लेने के बाद अरबाज खान की जिंदगी में अभिनेत्री जॉर्जिया एंड्रियानी की एंट्री होती है। अरबाज और जॉर्जिया अपनी डेटिंग को लेकर खूब सुर्खियों में रहें।
/sootr/media/media_files/pUHsWbuBsVrS8KycI7jf.jpg)
जॉर्जिया से डेटिंग की खबरों के बाद अरबाज खान ने अपने प्रशंसकों को तब हैरान कर दिया जब उन्होंने शूरा खान से शादी की।
/sootr/media/media_files/rK8gbd5HIHEu5FhtwjoH.jpg)
माना जाता है कि अरबाज और शूरा की मुलाकात ‘पटना शुक्ला’ की शूटिंग के दौरान हुई थी।
/sootr/media/media_files/vv0re7jEDawCi9bi8Qhh.jpg)
इसके बाद दोनों की मुलाकातें बढ़ती गई और ये मुलाकात कब प्यार में बदल गया पता ही नहीं चला।
/sootr/media/media_files/9sio0ydGcRTJh8keSlds.jpg)
अंत में दोनों ने शादी करने का फैसला लिया और 56 साल की उम्र में अरबाज ने शूरा खान से शादी कर ली।