हम साथ-साथ हैं
बॉलीवुड के फैमिली डायरेक्टर सूरज बड़जात्या हमेशा परिवार को लेकर फिल्में बनाते हैं। उनकी फिल्म हम साथ साथ हैं भी भाई बहनों के अटूट रिश्ते को दिखाती हैं।
दिल धड़कने दो
फिल्म डायरेक्टर जोया अख्तर ने मॉर्डन फैमिली और इसकी प्रॉब्लम को लेकर 2015 में दिल धड़कने दो फिल्म बनाई थी. इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और रणवीर सिंह ने भाई-बहन के रिश्ते को दिखाया था।
सरबजीत
सरबजीत एक सच्ची कहानी पर बनी फिल्म है। जिसमें सरबजीत नाम के शख्स को पाकिस्तान ने जासूस समझ कर गिरफ्तार कर लिया था और उसकी बहन दलबीर अपने भाई को वापस भारत लाने के लिए सालों तक कोशिश करती रही थी।
इकबाल
फिल्म इकबाल में श्रेयस तलपडे और श्वेता बसु ने भाई-बहन का किरदार निभाया था. इस फिल्म में भाई बहन के ऐसे रिश्ते को दिखाया गया था, जिसमें छोटी बहन अपने भाई को क्रिकेट में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा देती है और उसके सपने को पूरा करने के लिए जी जान लगा देती हैं।
अग्निपथ
ऋतिक रोशन इस फिल्म में बड़े भाई बने हुई हैं जो बचपन में अपनी बहन से बिछड़ जाता है लेकिन हर दिन वो अपनी बहन को याद करता है और उसके लिए तड़पता है।
फिज़ा
ऋतिक रोशन और करिश्मा कपूर की ये फिल्म दिखाती है कि एक बहन अपने भाई के लिए किस हद्द तक जा सकती है।