/sootr/media/media_files/VbGQAbOPgQgarendPpMn.jpg)
/sootr/media/media_files/ykyzhzbV12Qzx5IeqsY8.png)
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करने वाली है। यह एक पूर्ण बजट होगा। इस बजट से आम टैक्सपेयर्स से लेकर युवाओं, छात्रों और बिजनेस क्लास सभी को ढेरों उम्मीदें हैं।
/sootr/media/media_files/OLa600bzrOTtlVuu5AuH.jpg)
1. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार दूसरी बार देश की वित्त मंत्री बनी हैं। वह अपना सातवां बजट पेश करने वाली हैं। वह 23 जुलाई 2024 को सुबह 11 बजे से अपना बजट भाषण पेश करेंगी। वित्त मंत्री होने के कारण निर्मला सीतारमण इस बजट टीम का मुख्य चेहरा है।
/sootr/media/media_files/M6mVkIEyhKclZXNDTmPd.webp)
2. टीवी सोमनाथन
वित्त मंत्री की बजट टीम में टीवी सोमनाथन (TV Somanathan) का चेहरा प्रमुख है। वह वित्त मंत्रालय में सीनियर सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत हैं और फाइनेंस सेक्रेटरी और डिपार्टमेंट ऑफ एक्सपेंडिचर का काम देखते हैं। उन्होंने साल 2015 से लेकर 2017 के बीच पीएमओ में काम किया है। वह पीएम मोदी के बेहद करीबी माने जाते हैं।
/sootr/media/media_files/QImh5wzbL6LQ0eH7sXd6.jpg)
3. अजय सेठ
1987 के आईएएस ऑफिसर अजय सेठ (Ajay Seth) भी इस बजट टीम में शामिल हैं। वह फाइनेंस मिनिस्ट्री के डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक अफेयर्स में सेक्रेटरी पद पर कार्यरत हैं। भारत के पहले ग्रीन सॉवरेन ग्रीन ब्रांड को लाने में इसकी अहम भूमिका रही है।
/sootr/media/media_files/JLTwcDTJ7ZPzVjrf4K0p.jpg)
4. तुहिन कांत पांडे
बजट 2024 की टीम में तुहिन कांत पांडे की भी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इस समय वह निवेश एवं लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) के सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत हैं। एअर इंडिया की बिक्री और एलआईसी का आईपीओ लाने में इनकी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
/sootr/media/media_files/GqhimbstyjtfSAYguqal.jpg)
5. संजय मल्होत्रा
संजय मल्होत्रा फिलहाल रेवेन्यू सेक्रेटरी के पद पर काम कर रहे हैं। उन्होंने भी इस बजट को तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वह 1990 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।
/sootr/media/media_files/yCKGbEvZWzYxkr5KuQBn.jpg)
6. विवेक जोशी
विवेक जोशी ने साल 2022 में वित्त मंत्रालय के साथ काम कर रहे हैं। वह फिलहाल फाइनेंशियल सर्विसेज विभाग में सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने बैंकिंग, इंश्योरेंस और पेंशन से जुड़े नियमों पर काम किया है।
/sootr/media/media_files/ZvgrM9NQ7p9z5bwkyqqy.jpg)
7. वी अनंत नागेश्वरन
वी अनंत नागेश्वरन भारत के चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर हैं। नागेश्वरन ने इस बजट को तैयार करने में अहम भूमिका निभाई हैं। उन्होंने जी 20 समिट को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।