New Update

/sootr/media/media_files/7qrFdZ5apD9du0IvC3br.jpeg)
1/5
कश्मीर में बलिदान स्तंभ तैयार
जम्मू कश्मीर में प्रताप पार्क में बलिदान स्तंभ का काम पूरा हो गया है। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए इसे जनता के लिए खोला जाएगा।
/sootr/media/media_files/9hWR54sGgw8DgiE3VVut.jpeg)
2/5
स्तंभों पर इनते शहीदों के नाम अंकित
ये स्तंभ कुल 543 सैनिकों को समर्पित हैं जो कारगिल युद्ध में शहीद हुए थे। इन शहीदों में से 71 जम्मू-कश्मीर के विभिन्न जिलों के थे। यह बलिदान स्तंभ श्रीनगर के बीच ओ बीच लालचौक पर स्थित है।
/sootr/media/media_files/y1MLmswmqWi8fIlymZfL.jpeg)
3/5
कल खुलेगा आम जनता के लिए
15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर समारोह आयोजित करने के लिए इस स्तंभ को खोला जाएगा। बलिदान स्तंभ उन लोगों के बलिदान का प्रतीक है जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी।
Advertisment
/sootr/media/media_files/lZyvVENoyaGMDNVKKy37.jpeg)
4/5
गृहमंत्री अमित शाह ने रखी थी नीव
इस बलिदान स्तंभ की नींव गृहमंत्री अमित शाह ने पिछले साल जून में श्रीनगर के प्रताप पार्क में रखी थी और समय सीमा पर बनकर ये स्तंभ हो गया।
/sootr/media/media_files/Or8m7Sc3QU1gKDZuYrUv.jpeg)
5/5
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us