/sootr/media/media_files/iXz0QfpmCDTz7vMaGPJw.jpg)
/sootr/media/media_files/2yleGq2xqe7btNNV9qdu.jpg)
मर्डर इन माहिम
मर्डर इन माहिम जियो सिनेमा पर 10 मई को रिलीज हो चुकी है। इस वेब सीरीज में विजय राज और आशुतोष राणा नजर आ रहे हैं। आशुतोष राणा इस वेब सीरीज में एक जर्नलिस्ट का रोल अदा कर रहे हैं और विजय एक पुलिस ऑफिसर का रोल कर रहे हैं। इस सीरीज में दोनों दोस्त होते हैं और एक क्राइम सीरीज पर काम कर रहे होते हैं।
/sootr/media/media_files/TqOGMhBbvwT9TfuySZif.jpg)
जरा हटके जरा बचके
जरा हटके जरा बचके साल 2023 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का क्लाइमैक्स काफी अच्छा है और ये एक अच्छा मैसेज भी देती है। कुछ दिनों पहले ही विक्की कौशल और सारा अली खान की ये फिल्म जियो सिनेमा पर रिलीज हुई है।
/sootr/media/media_files/iXz0QfpmCDTz7vMaGPJw.jpg)
बाहुबलीः क्राउन ऑफ ब्लड
ये एक एनीमेशन सीरीज है जो एसएस राजामौली की फिल्म से प्रेरित है। ये फिल्म फ्रैंचाइजी साल 2017 में आई बाहुबली फिल्म पर ही बेस्ड है।
/sootr/media/media_files/8naqMEJaZL0H07rB6BIn.jpg)
बस्तरः द नक्सल स्टोरी
जी5 पर अदा शर्मा की फिल्म 'बस्तर द नक्सल स्टोरी रिलीज हो चुकी है। ये एक पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म है। ये फिल्म माओइस्ट और नक्सल पर बेस्ड है।
/sootr/media/media_files/Abd2uBtIQ0WRX0TWJhpz.jpg)
ब्रिजटन
ब्रिजटन का तीसरा सीजन हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुआ है। इस बार इसकी कहानी पेनेलॉप पर फोकस करती है। पेनेलॉप एक लेडी विसलडाउन हैं।
/sootr/media/media_files/Yzr2R3wB7XI1jDejTqb1.jpg)
मडगांव एक्सप्रेस
मडगांव एक्सप्रेस अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में कुणाल खेमू भी है। फिल्म कुछ दिनों पहले थिएटर्स में आई थी और अच्छा बिजनेस भी किया था