theSootrLogo
searchExpanded
theSootrLogo
undefined
The Sootr
विक्रमादित्य योजना
12/27/21, 1:16 PM (अपडेटेड 12/27/21, 6:46 PM)

Benefit : गरीब बच्चों को फीस में छूट मिलेगी


Speciality : जिस साल छूट के लिए अप्लाई, उसी साल एडमिशन लेना होगा


ऐसे फायदा ले सकते हैं


1. आप BPL कैटेगरी में आते हैं, इसके लिए संबंधित जिले का तहसीलदार आय प्रमाण पत्र जारी करेगा। 2. आवेदक (छात्र) जिस साल फीस में छूट के लिए अप्लाई करेगा, उसे उसी साल 12वीं क्लास में एडमिशन लेना जरूरी होगा।


योजना का लाभ लेने की शर्तें


1. छात्र/छात्रा दोनों पात्र होंगे। 2. परिवार की सालाना आय 42 हजार से कम होना अनिवार्य है। 3. योजना सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए है।


द-सूत्र के व्हाट्सप्प चैनल से जुड़ें
theSootr whatsapp channel
द-सूत्र के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें
thesootr androidthesootr ios
ताजा खबर