मुख्यमंत्री लैपटॉप वितरण (प्रदाय) योजना 2021

author-image
एडिट
New Update
मुख्यमंत्री लैपटॉप वितरण (प्रदाय) योजना 2021

Benefit : मध्यप्रदेश सरकार 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्र— छात्राओं को 25000/- रुपए प्रदान कर रही है, जोकि उन्हें लैपटॉप खरीदने के लिए दिए जा रहे हैं।



Speciality : खासियत ऑनलाइन पढ़ाई को बढ़ावा देना है |




उद्देश्य-



मध्यप्रदेश सरकार द्वारा राज्य में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को लैपटॉप देने का मुख्य उद्देश्य है कि उन्हें पढ़ाई के लिए प्रोत्साहन मिले। साथ ही छात्र वक्त के साथ आधुनिक तकनीकों से भी अवगत होते रहें।




ऑनलाइन पढ़ाई को बढ़ावा |



1- चूंकि आज का दौर डिजिटलीकृत हो गया है। इसलिए राज्य सरकार ने छात्रों को कंप्यूटर पर पढ़ाई करने में मदद करने के लिए इस तरह की योजना का तैयार कर इसे लागू किया है। इससे जो बच्चे कोरोना वायरस के चलते हो रही ऑनलाइन पढ़ाई का हिस्सा नहीं बन पा रहे हैं, उन्हें काफी मदद मिलेगी।




मुख्यमंत्री लैपटॉप प्रदाय योजना पात्रता



1- इस योजना को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश के मूल निवासी छात्र – छात्राओं को लाभ पहुंचाने के लिए शुरू की है। 2- मध्यप्रदेश सरकार ने इस योजना को केवल मध्यप्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानि एमपीबीएसई के छात्रों को देने का फैसला किया है। 3- ऐसे छात्र जिन्होंने नियमित रूप से 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण की है, उन्हें तो इस योजना का लाभ मिलेगा ही, साथ में जिन्होंने प्राइवेट रूप में या स्वयं के द्वारा पढ़ाई करके 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की है उन्हें भी इसका लाभ दिया जाना है। 4- इस योजना का लाभ अंकों की पात्रता के अनुसार दिया जाएगा। अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्रों के लिए 75% या उससे अधिक और सामान्य जाति एवं अन्य पिछड़े वर्ग के लिए 85% या उससे अधिक अंक लाने पर ही लाभ मिल सकेगा।




मुख्यमंत्री लैपटॉप योजना के लिए जरूरी दस्तावेज



1- मूल निवासी प्रमाण पत्र 2- आधार कार्ड 3- 10 वीं कक्षा की मार्कशीट 4- पासपोर्ट साइज़ की फोटोग्राफ




मुख्यमंत्री लैपटॉप योजना आवेदन (How to Apply)



मुख्यमंत्री लैपटॉप योजना आवेदन के लिए सबसे पहले मध्य प्रदेश लैपटॉप योजना 2021 की आधिकारिक वेबसाइट http://shikshaportal.mp.gov.in/ पर जाएं।मध्यप्रदेश लैपटॉप वितरण योजना 1- shiksgaportal@mp.gov.in 2- टोल फ्री नंबर हेल्पलाइन नंबर- 0755 2600115 2