Benefit : मध्यप्रदेश के लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा ।
Speciality : आम आदमी की समस्याओं का समाधान करना है।
एमपी जनसुनवाई पोर्टल के लाभ
1-योजना का लाभ प्राप्त करके राज्य के लोग अपनी शिकायत को सीधे मुख्यमंत्री तक पहुंचा सकते हैं। 2-योजना के शुरू होने से राज्य में भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी। 3-अब राज्य के किसी भी नागरिक को अपनी शिकायत को लेकर किसी भी सरकारी दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे वह आसानी से जनसुनवाई पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते हैं। 4-मध्यप्रदेश जनसुनवाई योजना 2021के तहत अब लोगों को पैसा तथा टाइम दोनों खर्च नहीं करना पड़ेंगे।
मध्य प्रदेश जनसुनवाई योजना में शिकायत कैसे दर्ज करें |
1-सबसे पहले आपको योजना की http://dic.mp.nic.in/panna/appmonitor/ पे जाना होगा। 2-वेबसाइट पर जाने के बाद आपके कंप्यूटर की होम स्क्रीन पर पेज ओपन हो जाएगा। 3-इस होम पेज आपको “ऑनलाइन आवेदन /शिकायत दर्ज करे के विकल्प देखेगा। अब आपको इस 4-विकल्प पे क्लिक करना है। जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके कंप्यूटर की होम स्क्रीन पर पेज ओपन हो जाएगा।
5- Mail Id
5- इस पर prajapati.delan@nic.in मेल भी कर सकते है।