मध्य प्रदेश पशुपालन लोन योजना 2021

author-image
एडिट
New Update
मध्य प्रदेश पशुपालन लोन योजना 2021

Benefit : जो व्यक्ति इस योजना के लिए पात्र है वह 10 लाख तक का लोन ले सकता है।



Speciality : खासियत लोन की अधिकतम राशि ₹10 लाख की होगी और सभी वर्ग के लोग इस योजना का लाभ उठा सकते हैं |




योजना का उद्देश्य



मध्य प्रदेश सरकार ने बेरोजगार युवाओं को डेयरी खोलने के लिए योजना शुरू की है जिसके अंतर्गत लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी जो पशुपालन में रुचि रखते हैं वह अपना खुद का नया रोजगार शुरु कर सकते हैं योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में डेयरी रोजगार को बढ़ावा देना और रोजगार जैसी समस्या को कम करना है जिन लोगों के पास 1 एकड़ से भी कम जमीन है वह भी पशुपालन जैसा अच्छा रोजगार कर सकते हैं , और दूध देने वाले जानवरों को महत्त्व मिलेगा और अच्छी आय आएगी |




मध्य प्रदेश पशुपालन लोन योजना के दस्तावेज़ / पात्रता



1-आधार नंबर, जमीन का खसरा नंबर ,स्थाई निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र पासपोर्ट साइज फोटो | 2- योजना के लिए आवेदक राज्य का स्थाई निवासी हो, दूध देने वाले कम से कम पांच पशु हों । 3- आवेदक के पास कम से कम 1 एकड़ जमीन होना जरूरी है | 4- इस योजना में आवेदन करने वाले की आयु 18 से 60 तक की होनी चाहिए |




प्रक्रिया



•इच्छुक व्यक्ति मध्य प्रदेश पशुपालन लोन योजना कीआधिकारिक वेबसाइट http://www.mpdah.gov.in/ पर जाना होगा और इसके बाद होम पेज खुल जाएगा | इसके बाद आपको डेरी फॉर्म का एक लिंक दिखाई देगी।और उसके बाद फॉर्म में पूछी गयी जानकारी ध्यान से भरे आखरी में फॉर्म sumbit का ऑप्शन दिखाई देगा |और फॉर्म को sumbit कर दें ।