Benefit : सेना के शहीद सैनिकों के माता-पिता को 5000/- प्रतिमाह पेंशन मिलेगी |
Speciality : सिर्फ सेना के शहीद परिवार के लिए यह योजना है।
योजना का उद्येश्य
सेना के शहीद सैनिक के माता/पिता को भरण पोषण हेतु वित्तीय सहायता /भत्ता सहायता प्रदान करना।
लाभार्थी के लिए आवश्यक शर्ते / लाभार्थी चयन प्रक्रिया
मध्यप्रदेश शासन द्वारा सैनिक की मृत्यु की घटना का बैटल कैजुल्टी स्वीआकृत करने पर।
लाभार्थी का प्रकार
1- सैनिक
जरूरी दस्तावेज
शहीद सैनिक म0प्र0 का मूल निवासी हो एवं माता पिता को शहीद सैनिक पर आश्रित होने का तहसीलदार द्वारा जारी प्रमाण पत्र, माता पिता की वार्षिक आय रू 10 हजार से कम होने पर लाभार्थी का चयन किया जाता है।
ऑनलाइन आवेदन हेतु लिंक
http://home.mp.gov.in/hi