रेल कौशल विकास योजना 2021

author-image
एडिट
New Update
रेल कौशल विकास योजना 2021

Benefit : लगभग 50000 युवाओं को इस योजना के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।



Speciality : रेल कौशल विकास योजना का मुख्य उद्देश्य देश के युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करना है।




योजना की विशेषताएं



1- इस योजना के माध्यम से देश के युवाओं को उद्योग आधारित कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। 2- इस योजना के संचालन से देश के युवा रोजगार प्राप्त करने में सक्षम बन सकेंगे। 3- देश के युवाओं को इस योजना के माध्यम से निशुल्क कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। 4- देश के युवा उद्योगों में रोजगार के बेहतर अवसर पाने में भी सक्षम बन सकेंगे। 5- रेल मंत्रालय द्वारा इस योजना का संचालन किया जाएगा। 6- 50,000 युवाओं को इस योजना के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। 7- कौशल प्रशिक्षण की अवधि 100 घंटे होगी। 8- प्रशिक्षण प्रदान करने के बाद युवाओं को सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा।




रेल कौशल विकास योजना कौशल प्रशिक्षण के क्षेत्र



1- इलेक्ट्रीशियन 2- फिटर 3- मशीनिस्ट 4- वेल्डर




रेल कौशल विकास योजना की पात्रता



1-आवेदन भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए। 2-अभ्यार्थी की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 3-आवेदक द्वारा दसवीं कक्षा उत्तीर्ण की होनी चाहिए।




जरूरी दस्तावेज



1- आधार कार्ड 2- निवास प्रमाण पत्र 3- आय प्रमाण पत्र 4- आयु का प्रमाण 5- दसवीं कक्षा की मार्कशीट 6- वोटर आईडी कार्ड 7- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ 8- मोबाइल नंबर




रेल कौशल विकास योजना ऑनलाइन आवेदन (How to Apply)



1- आवेदन के लिए सबसे पहले रेल कौशल विकास योजना की आधिकारिक वेबसाइट http://www.railkvydev.indianrailways.gov.in/पर जाना होगा। 2- अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा। 3- होम पेज पर आपको अप्लाई हेयर के विकल्प पर क्लिक करना होगा।