सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना 2021

author-image
एडिट
New Update
सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना 2021

Benefit : योजना के तहत गर्भवती महिलाओं के 4 बार का मुफ्त चेकअप का खर्चा सरकार द्वारा उठाया जायेगा।





Speciality : महिला के गर्भवती होने के 6 महीने से लेकर बच्चे के जन्म के 6 महीने तक मुफ्त इलाज, दवाइयाँ, और स्वास्थ्य से सम्बंधित अन्य सेवाएं सरकार द्वारा प्रदान की जाएँगी |







योजना का उद्देश्य





इस योजना के तहत सभी गरीब महिलाओं को सरकार द्वारा बच्चे के जन्म के बाद तक मुफ्त सेवाएं देंगी और इसके साथ साथ डिलीवरी के समय शिक्षित व ट्रेनेड डॉक्टर व नर्स उपलब्ध कराई जाएँगी। महिलाओं का सारा खर्चा सरकार द्वारा किया जायेगा ताकि उन्हें प्रसव के समय किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े और उन्हें सभी सुविधा मिल सके।







योजना की विषेशताएं





1- महिला इस योजना का लाभार्थी अपनी डिलीवरी से पहले से डिलीवरी के बाद तक होंगी। 2- यह योजना 27 मार्च 2021 को पूरे प्रदेश में शुरू की जा चुकी है। इसे शुरू करवाने का जिम्मा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने लिया। 3- स्वास्थ्य सुविधा महिलाओं को 1 घंटे के अंदर प्रदान की जाएगी। 4- सुमन योजना के अंतर्गत महिला को सुरक्षित डिलीवरी की गारंटी दी जाती है। 5- योजना का लक्ष्य महिला व नवजात शिशु की मृत्यु दरों को काम करना है। 6- योजना की शुरुवात 10 अक्टूबर 2019 को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन जी द्वारा की गयी।







आवश्यक दस्तावेज





1- आधार कार्ड 2- निवास प्रमाणपत्र 3- राशन कार्ड 4- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर 5- बैंक पासबुक 6- पासपोर्ट साइज फोटो 7- इनकम सर्टिफिकेट 8- वोटर ID कार्ड 9- पैन कार्ड







योजना का ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?





1- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदक को सबसे पहले योजना की https://suman.nhp.gov.in/ पर जाना होगा। 2- उसके बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आजायेगा।