क्या है आयुष्मान भारत योजना, कौन-कौन उठा सकता है इसका लाभ

आयुष्मान भारत योजना में गरीब परिवारों को सालाना 5 लाख का फ्री इलाज मिलता है। यहां डिटेल में जानें इसकी पात्रता, लाभ और आवेदन की पूरी प्रक्रिया।

author-image
Kaushiki
New Update
PMJAY
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

आज के दौर में बीमारी कभी भी बताकर नहीं आती है। मीडियम और गरीब परिवारों के लिए अस्पताल का खर्च उठाना बहुत मुश्किल होता है। इसी समस्या को दूर करने के लिए भारत सरकार एक योजना चलाती है।

अस्पताल के भारी-भरकम खर्चों से बचाने के लिए सरकार ने आयुष्मान भारत - प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) शुरू की है। ये एक सरकारी स्वास्थ्य योजना है जो गरीब वर्ग को हर साल 5 लाख रुपए का कैशलेस इलाज प्रोवाइड करती है।

इसका उद्देश्य इकनोमिक फॉर्म से कमजोर लोगों को गंभीर बीमारियों के लिए फ्री हॉस्पिटल फैसिलिटी देना है। साथ ही उन्हें कर्ज के जाल से बचाना है। आइए इस योजना को डिटेल से समझते हैं... 

Ayushman Bharat Yojana: दिल्ली में 10 लाख रुपये तक का फ्री इलाज, जानें किसे  मिलेगा फायदा - ayushman bharat yojana now delhi residents can avail free  treatment up to 10 lakh know

क्या है आयुष्मान भारत PM-JAY योजना

PM-JAY भारत सरकार की एक ऐसी स्कीम है जो गरीब परिवारों को बीमारी के भारी खर्च से बचाती है। यह योजना 23 सितंबर 2018 को शुरू हुई थी। इसका पूरा नाम प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) है।

इसे दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ एश्योरेंस स्कीम माना जाता है। इसके तहत देश के लगभग 50 करोड़ लोगों को कवर किया जाता है। इस योजना के तहत हर पात्र परिवार को हर साल 5 लाख रुपए तक का फ्री इलाज मिलता है।

ये सुविधा सरकारी और लिस्टेड प्राइवेट अस्पतालों में कैशलेस उपलब्ध है। यानी आपको अपनी जेब से पैसे नहीं देने पड़ते। इसमें कैंसर और दिल की बीमारी जैसे गंभीर ऑपरेशंस भी शामिल हैं। इसका मकसद देश के लगभग 50 करोड़ लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।

Ayushman Bharat Card: आयुष्मान स्कीम के तहत दिल्ली के बुजुर्गों का बन रहा  हेल्थ कार्ड, जानिए बनवाने का पूरा प्रोसेस - Ayushman Bharat Card Free  treatment for elderly in Delhi ...

PM-JAY के क्या-क्या लाभ हैं

आयुष्मान भारत योजना (Aayushman Bharat Yojna) एक कैशलेस सुविधा है, यानी आपको कैश नहीं देना। इसमें भर्ती होने से 3 दिन पहले और 15 दिन बाद तक का खर्च शामिल है।

  • डॉक्टर की फीस और परामर्श का पूरा खर्चा सरकार उठाती है।

  • अस्पताल में भर्ती होने पर दवाइयों और खाने का खर्च फ्री है।

  • जांच, एक्स-रे, एमआरआई और लैब टेस्ट की सुविधा बिल्कुल मुफ्त है।

  • आईसीयू और ऑपरेशन के दौरान लगने वाले मेडिकल उपकरणों का पैसा नहीं देना।

  • यह एक फैमिली फ्लोटर स्कीम है, जिसका उपयोग पूरा परिवार कर सकता है।

Ayushman Bharat Yojana: सरकार का तोहफा, 5 लाख नहीं 10 लाख रुपये तक का मुफ्त  इलाज, जानें कौन-कौन ले सकता है फायदा, चेक करें पात्रता समेत सारी डिटेल |  Ayushman ...

कौन ले सकता है PM-JAY का फायदा

आयुष्मान भारत योजना के फायदे 2011 की जनगणना (SECC 2011) के आधार पर मिलता है।

ग्रामीण इलाकों के लिए:

  • कच्चे घर में रहने वाले परिवार जिनके पास पक्की छत नहीं है।

  • ऐसे परिवार जिनमें 16 से 59 साल का कोई कमाऊ वयस्क नहीं है।

  • भूमिहीन मजदूर जो केवल मजदूरी से अपनी आजीविका चलाते हैं।

  • अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के सभी परिवार।

शहरी इलाकों के लिए:

  • कूड़ा बीनने वाले, भिखारी और घरों में काम करने वाले नौकर।

  • रेहड़ी-पटरी वाले, मोची, फेरीवाले और कंस्ट्रक्शन में काम करने वाले मजदूर।

  • ड्राइवर, कंडक्टर, रिक्शा चलाने वाले और छोटे दुकानों के हेल्पर।

  • इलेक्ट्रिशियन, मैकेनिक, धोबी और सफाई कर्मचारी भी इसके पात्र हैं।

किसे नहीं मिलेता इस योजना का लाभ

  • कुछ लोग (एक्सेप्शन) आयुष्मान भारत योजना PMJAY का लाभ नहीं उठा सकते हैं। 

  • अगर आपके पास टू-व्हीलर या फोर-व्हीलर गाड़ी है तो आप बाहर हैं। 

  • सरकारी नौकरी करने वाले लोग भी इस स्कीम के पात्र नहीं हैं। 

  • अगर आपकी महीने की कमाई दस हजार रुपए से ज्यादा है, तो लाभ नहीं मिलेगा। 

  • 5 एकड़ से ज्यादा खेती वाली जमीन होने पर भी आवेदन नहीं कर सकते।

जरूरी डाक्यूमेंट्स

अगर आप आयुष्मान भारत (PM-JAY) कार्ड बनवाना चाहते हैं, तो इन जरूरी डाक्यूमेंट्स को पहले से तैयार रखें:

  • आधार कार्ड (Aadhaar Card): यह सबसे महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है, जो आपकी पहचान के लिए जरूरी है।

  • राशन कार्ड (Ration Card): परिवार की पहचान और पात्रता साबित करने के लिए इसकी जरूरत पड़ती है।

  • पहचान पत्र (Identity Proof): आधार के अलावा आप वोटर आईडी या पैन कार्ड भी साथ रख सकते हैं।

  • निवास प्रमाण पत्र (Address Proof): एड्रेस वेरिफिकेशन के लिए बिजली बिल या पानी का बिल मान्य होता है।

  • मोबाइल नंबर (Mobile Number): ओटीपी (OTP) और योजना की अपडेट्स पाने के लिए चालू नंबर जरूरी है।

  • जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate): यदि आप आरक्षित श्रेणी से आते हैं, तो इसे साथ जरूर रखें।

  • आय प्रमाण पत्र (Income Certificate): आपकी आर्थिक स्थिति और पात्रता कंफर्म करने के लिए इसकी मांग की जा सकती है।

PM JAY में आवेदन कैसे करें

Aayushman Bharat Schemeकार्ड बनवाने के लिए आप अपने नजदीकी सरकारी अस्पताल या CSC सेंटर जा सकते हैं।

  • आरोग्य मित्र से मिलें: अस्पताल में 'आरोग्य मित्र' आपकी पहचान की जांच करेंगे।

  • कागजात दिखाएं: आपको अपना आधार कार्ड या राशन कार्ड उन्हें देना होगा।

  • सिस्टम में सर्च: वे ऑनलाइन डेटाबेस में आपका नाम और परिवार की डिटेल चेक करेंगे।

  • डॉक्यूमेंट अपलोड: पहचान सही पाए जाने पर आपके कागजात स्कैन करके अपलोड होंगे।

  • मंजूरी और कार्ड: सरकार की तरफ से अप्रूवल मिलते ही आपका ई-कार्ड जनरेट हो जाएगा।

  • बाकी कू डिटेल जानकारी के सिए आप https://beneficiary.nha.gov.in/ इस लिंक पर जा सकते हैं।

ये खबरें भी पढ़ें...

बुजुर्गों के लिए वरदान है आयुष्मान वय वंदना कार्ड, यहां से लें इस योजना के बारे में पूरी जानकारी

PM Awas Yojana 2.0 से बनेगा आपके सपनों का घर, ऐसे करें आवेदन

PM Daksh Yojana से बिना एक पैसा दिए सीखें नए हुनर, हर महीने सरकार देगी पैसा

Ladli Behna Yojana : लाड़ली बहनों का इंतजार खत्म, सीएम मोहन यादव ने नर्मदापुरम से जारी की 32वीं किस्त

आयुष्मान भारत योजना PMJAY Aayushman Bharat Scheme आयुष्मान भारत योजना आयुष्मान भारत Aayushman Bharat Yojna आयुष्मान भारत योजना के फायदे pm jay
Advertisment