देवारण्य योजना 2021

author-image
एडिट
New Update
देवारण्य योजना 2021

Benefit : आदिवासी समुदाय के लोगों को रोजगार मिल सकेगा।



Speciality : मध्यप्रदेश में मौजूद औषधियों का सही उपयोग एवं रोजगार को बढ़ावा देना।




लाभ



1- इस योजना की मदद से जंगलों में मौजूद औषधियों के खजाने का सही उपयोग हो सकेगा। 2- आदिवासी समुदाय के लोगों को रोजगार मिल सकेगा। 3- इंदौर शहर में आयुष सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल तैयार किया जाएगा। जिसमें आयुर्वेदिक और यूनानी औषधि के विकास को बढ़ावा दिया जाएगा। 4- लोगों को एलोपैथिक दवाइयों की जगह आयुर्वेदिक औषधियों से इलाज उपलब्ध कराया जाएगा। 5- औषधीय एवं सुगंधित पौधों की खेती को बढ़ावा मिलेगा। 6- औषधीय पौधों का सही इस्तेमाल करके औषधीय संबंधित उद्योग और दवा निर्माण और भंडारण के काम किए जाएंगे। 7- स्व सहायता समूहों को सशक्त किया जाएगा, ताकि वह नर्सरी स्थापित करने का काम कर सकें।




देवारण्य योजना के लिए पात्रता



1- आवेदक मध्य प्रदेश का मूल निवासी हो। 2- आदिवासी जनजातीय समुदाय से संबंध रखता हो। 3- औषधीय व सुगंधित पौधों के बारे में थोड़ी— बहुत जानकारी हो। 4- खेती संबंधित कार्य आते हों। 5- स्वयं सहायता समूह के सदस्य हों।




जरूरी दस्तावेज



1- आधार कार्ड 2- पहचान पत्र 3- पासपोर्ट साइज फोटो 4- जाति प्रमाण पत्र 5- मनरेगा कार्ड 6- फोन नंबर 7- निवास प्रमाण पत्र




आवेदन कैसे करें



हाल ही में लॉन्च होने के कारण अभी इस योजना के लिए आवेदन की कौन सी प्रक्रिया का पालन किया जाएगा, उसके बारे में कोई भी अधिकृत सूचना नहीं है। योजना में आवेदन संबंधी जानकारी आते ही द सूत्र आपको अपडेट करेगा।