Benefit : रजिस्ट्रेशन कराने के बाद सरकार अनुदान देगी
Speciality : फल, सब्जी, नर्सरी, कोल्ड स्टोर के लिए ग्रांट मिलेगी
योजना का ये है मकसद
उद्यानिकी के क्षेत्र में मध्यप्रदेश को अग्रणी बनाना और कृषि पर आधारित उद्योगों को बढ़ावा देना। साथ ही उद्यानिकी विभाग की योजनाओं का अनुदान लाभ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के जरिए किसानों तक आसानी से पहुंचाना।
इनके लिए अनुदान देता है विभाग
1. माइक्रो इरिगेशन योजना- इसमें ड्रिप इरिगेशन और माइक्रो स्प्रिकंलर के लिये अनुदान दिया जाता है। 2. 38 जिलों में राष्ट्रीय उद्यानिकी मिशन लागू है, इसमें फल, सब्जी के क्षेत्र विस्तार, छोटी नर्सरी, कोल्ड स्टोर, राइपनिंग चेम्बर, संरक्षित खेती आदि के लिये अनुदान दिया जाता है। 3. औषधीय पौधा मिशन में 5 जिलों में औषधीय पौधा क्षेत्र विस्तार के लिए अनुदान दिया जाता है। 4. विभाग की अन्य योजनाएं जैसे यंत्रीकरण, मिनिकिट प्रदर्शन, बॉडी किचिन कार्यक्रम, मसाला क्षेत्र विस्तार, फल क्षेत्र विस्तार, पुष्प क्षेत्र विस्तार आदि के लिये अनुदान दिया जाता है। 5. एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के लिए भी अनुदान दिया जाता है।
पात्रता और दस्तावेज
1. आवेदक मध्यप्रदेश का स्थायी निवासी हो। 2. एक फोटो पहचान पत्र (वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, यूआईडी कार्ड) 3. भूमि के अभिलेख 4. बैंक पासबुक 5. मोबाइल नंबर 6. पासपोर्ट साइज फोटो
रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
1. सबसे पहले उद्यानिकी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट https://mpfsts.mp.gov.in/mphd/#/ पर जाएं। आपके सामने होम पेज खुल जाएगा। 2. इस होम पेज पर आपको नीचे नवीन पंजीयन का ऑप्शन दिखेगा। यहां पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आगे का पेज खुल जाएगा। 3. इस पेज पर eKYC (बायोमेट्रिक सत्यापन) का ऑप्शन दिखेगा, यहां क्लिक करें। इसके बाद पूछी गए जानकारी भरें। सबसे पहले आधार नंबर डालना होगा। 4. इसके बाद फिंगरप्रिंट अटैच करें। फिंगरप्रिंट देने के लिए दाएं या बाएं हाथ के अंगूठे को प्राथमिकता दें। 5. फिर Capture Finger Print के बटन पर क्लिक करें। अब अगले पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा। इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई जानकारियां भरें। 6. सभी जानकारियां भरने के बाद सभी दस्तावेज जैसे फोटो, खसरा नकल की फोटो, बैंक पासबुक, जाति प्रमाण पत्र को अपलोड करें। 7. सभी दस्तावेज अपलोड करने के बाद ” सुरक्षित करें ” (Save) के बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। आपको OTP के बॉक्स में OTP भरना होगा। फिर सत्यापित करें पर क्लिक करें। 8. इसके बाद आपकी सभी जानकारी अगले पेज पर आ जाएंगी। आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।