गांव की बेटी

author-image
एडिट
New Update
गांव की बेटी

Benefit : गांव की सभी लड़कियों पर लागू होगी योजना



Speciality : हर स्तर पर लड़कियों को आर्थिक मदद मिलेगी




किस विभाग के तहत आती है



उच्च शिक्षा विभाग




योजना का लाभ इस अधिकारी से लें



मुख्य कार्यपालन अधिकारी (जनपद पंचायत) गांव की बेटी का प्रमाण-पत्र जारी करेंगे। इसमें उनके मार्क्स, गांव, ब्लाक और जिले का जिक्र होगा। छात्रा ने जिस साल 12वीं की परीक्षा पास की गई हो, उसी साल उच्च शिक्षा में एडमिशन लेना जरूरी है।




योजना का लाभ लेने की शर्तें



जाति बंधन नहीं हैं , केवल लड़कियों के हायर एजुकेशन के लिए, शासकीय/अनुदान प्राप्त संस्था में ग्रेजुएशन फर्स्ट इयर में रेग्युलर एडमिशन जरूरी है। प्रवेशित छात्रा द्वारा ऎसी अनुदान अप्राप्त अशासकीय संस्था जो शासकीय संस्था से 5किमी परिधि से दूर होनें पर पात्रता होगी।